Kaam Ki Baat: भारत सरकार द्वारा छोटी बचत योजनाओं का दायरा बढ़ा दिया गया है। अब अन्य दूसरी छोटी बचत स्कीम की तरह महिला सम्मान बचत पत्र (Mahila Samman Savings Certificate) का अकाउंट भी डेजिग्नेटेड प्राइवेट बैंकों में खुलवा सकेंगे।
वित्त मंत्रालय की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार छोटी बचत योजना, महिला सम्मान बचत पत्र में निवेश की सुविधा सरकारी बैंकों के अलावा ICICI, AXIS, HDFC और IDBI बैंक से भी मिलेंगी। इससे पहले भी PPF, SSY जैसी स्माल सेविंग्स में निवेश की सुविधा डेजिग्नेटेड निजी बैंकों में मिलती थी।
सॉफ्टवेयर के जरिए खुलेंगे खाता
सरकार की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, वित्त मंत्रालय द्वारा बैंको को यह निर्देश जारी किया गया है कि नेशनल सेविंग स्कीम्स की एकाउंटिंग और ऑपरेशन के लिए बैंक में एक डेडिकेटेड सॉफ्टवेर होना चाहिए। इसमें बैंकों को यह सुनिश्चित करना होगा कि सॉफ्टवेर में हर स्कीम के लिए विशेष फंक्शन हो।
भारत सरकार द्वारा जारी निर्देश के अनुसार, बैंक सभी स्कीम्स का संचालन ऑनलाइन मोड में करेंगे इसके लिए उनको पर्याप्त सिक्यूरिटी का इन्तेजाम करना होगा।
18 वर्ष से कम उम्र की लड़कियों का भी खुलेगा खाता
महिला सम्मान बचत पत्र योजना (Mahila Samman Savings Scheme 2023) की शुरुआत भारत सरकार द्वारा 1 अप्रैल 2023 से हुई। बजट 2023 में स्कीम का ऐलान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने किया था। बेहतर ब्याज दरों के साथ महिलाओं के लिए शुरू किया गया यह एक डिपॉजिट स्कीम है। महिला सम्मान बचत योजना के तहत कोई भी महिला अपना खाता खुलवा सकती है। 18 साल से कम उम्र की लड़कियों का भी खाता उनके माता-पिता खुलवा सकते हैं यानी हर उम्र की महिला इस योजना का लाभ उठा सकती है।
योजना से क्या है फायदा?
भारत सरकार द्वारा महिलाओं के लिए लाई गई यह महिला सम्मान बचत पत्र योजना महिलाओं को बचत के लिए प्रेरित करने वाली स्कीम है। इस स्कीम में महिलाओं को 7.5 फीसदी के हिसाब से ब्याज मिलता है। स्कीम में कंपाउंडिंग इंटरेस्ट का भी लाभ मिलता है और ब्याज की गणना तिमाही आधार पर होती है। ऐसे में इस स्कीम के जरिए महिलाओं को जमा रकम पर बेहतर फायदा होता है। पोस्ट ऑफिस की ये योजना फिलहाल दो साल के लिए वैध है इसमें 31 मार्च 2025 तक निवेश किया जा सकता है। कोई भी महिला इसमें 1000 रुपए से 2 लाख रुपए तक निवेश कर सकती है।
ये भी पढ़ें
Ayodhya Solar Boat: सरयू नदी में चलेगी अत्याधुनिक 30 सीटर सोलर बोट, जानें कहां-कहां करवाएगी भ्रमण
Shajapur News: विद्युत वितरण कंपनी के दो कर्मियों को तीन साल की सश्रम कारावास की सजा