Kaam Ki Baat: भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा 19 मई 2023 को 2000 रुपये के नोटों को चलन से वापस लेने का ऐलान किया था। रिजर्व बैंक ने लोगों से कहा था कि वे 2000 रुपये के नोट 30 सितंबर 2023 तक बैंकों में जमा कराएं या फिर अन्य मूल्य के नोटों से बदल लें। अब 2000 रुपये के नोटों के बदलने की अंतिम तारीख नजदीक है। डेडलाइन खत्म होने में सिर्फ दो ही दिन बचे हैं।
दो ही दिन बचे
बड़ी बात ये हैं कि आज अवकाश होने की चलते सिर्फ शुक्रवार और शनिवार को ही ये सुविधा मुहैया हो पाएगी। दरअसल, गुरुवार को सभी बैंकों बारावफात के चलते अवकाश है। इसलिए अब 29 और 30 सितंबर को ही 2 हजार रुपए के नोट बदले जा सकेंगे। हालांकि इसके बाद क्या ये नोट रद्दी हो जाएंगे? ये अभी भी एक बड़ा सवाल हैं। जानकारों की माने तो करीब 98% लोगों ने नोट जमा कर दिए हैं।
नोटों को बदलने के लिए ये दस्तावेज जरुरी
2 हजार के नोट एक्सचेंज या डिपाजिट करने की समय सीमा नजदीक आते ही एक सप्ताह से बैंकों में फिर से नोट एक्सचेंज करने वालों की संख्या बढ़ी हैं। RBI के निर्देशानुसार इन सभी में 2 हजार के नोट बदलने या जमा करने का अवसर प्रदान किया गया था। हालांकि कुछ बैंक ने नोट बदलने को लेकर खुद की तरफ से कुछ दस्तावेज मांगे थे।
कितने नोट बदल सकते हैं
रिजर्व बैंक के अनुसार, 30 सितंबर 2023 तक अपने रिवाइज बैंक अकाउंट में 2000 रुपये के नोट बदल सकते हैं। 23 मई से ही 2000 रुपये के नोट बदले और बैंकों में जमा किए जा रहे हैं। बैंक में 2000 रुपये के अधिकतम 10 नोट एक दिन में बदले जा सकते हैं। अगर आप अपने खाते में 2000 रुपये का नोट जमा करने जा रहे हैं, तो जरूरी है कि खाते का KYC पूरा हो।
ये भी पढे़ं:
MP News: राजधानी में बनेगा भव्य महाराणा प्रताप स्मारक, सीएम शिवराज ने किया शिलान्यास
World Cup 2023: पाकिस्तान क्रिकेट टीम 7 साल बाद पहुंची भारत, देखें तस्वीरें और वीडियो
Kaam Ki Baat, exchange Rs 2000 notes, Last Date for 2000 notes, काम की बात, 2000 रुपये के नोट बदलें, 2000 के नोट बदलने की आखिरी तारीख, 2000 Note Ban, Ban 2000 Note, Ban 2000 Rupees