Kaam Ki Baat: भारत का यूपीआई (UPI) यानी यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (Unified Payment Interface) धीरे-धीरे दुनियाभर में छाता जा रहा है। कई देशों तक यह पहले ही अपनी पहुंच बना चुका है।
अब ताजा अपडेट ये है कि भारत का यूपीआई फ्रांस (UPI in France) में भी चलेगा। भारत और फ्रांस के बीच फ्रांस में यूपीआई इस्तेमाल करने को लेकर समझौता जुलाई में हो गया था।
हाल ही में फ्रांस के दौरे पर गए पीएम मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति के साथ बैठक में पेमेंट सिस्टम ‘यूपीआई’ का इस्तेमाल करने को लेकर भारत और फ्रांस के बीच सहमति बनी है।
इसके चलते अब फ्रांस के लोग भी यूपीआई का इस्तेमाल कर सकेंगे।
ये भी पढ़ें:
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में 5,000 विशेष आवासों के उप्र सरकार ने लिए समझौता ज्ञापन पर किए हस्ताक्षर
Indore Bahubali Thali: यह “बाहुबली थाली” खाइए, नकद 1 लाख 11 हजार 101 रुपए का ईनाम पाइए
IND vs WI 4th T20: भारत ने जीता चौथा टी20, कल फ्लोरिडा में होगा निर्णायक मुकाबला
Aaj Ka Mudda: पीएम मोदी का 24 के लिए जोश हाई, इशारों में किया जीत का दावा