Advertisment

Kaam Ki Baat: अगर आप नहीं चुका पा रहे हैं लोन, तो RBI के इस कानून से आपको मिलेगी मदद

Kaam Ki Baat: अगर आप किसी बैंक से कार लोन, होम लोन या पर्सनल लोन ले रखा है, लेकिन आपको इसे चुकाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा...

author-image
Bansal News
Kaam Ki Baat: अगर आप नहीं चुका पा रहे हैं लोन, तो RBI के इस कानून से आपको मिलेगी मदद

Kaam Ki Baat: अगर आप किसी बैंक से कार लोन, होम लोन या पर्सनल लोन ले रखा है, लेकिन आपको इसे चुकाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। तब डिफॉल्टर होने से बेहतर है कि आप भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के इस नियम-कानून को जान लें। एक तो ये आपको डिफॉल्टर होने से बचाएगा, दूसरा आपके लोन का ब्याज या EMI भी कम करने में मदद करेगा।

Advertisment

ये भी पढ़ें:Kaam Ki Baat: एसबीआई ने ऋण दर (lending rate) में 5 आधार अंकों की बढ़ोतरी की, EMIs भी बढ़ेगी

देश में लोगों को लोन या क्रेडिट कार्ड से खर्च करने की आदतों पर नजर ‘क्रेडिट इंफोर्मेशन ब्यूरो इंडिया लिमिटेड’ (CIBIL) रखता है। पिछले साल आई इसकी एक रिपोर्ट में कई चौंकोन वाले खुलासे हुए थे, जिसमें कहा गया था कि लोगों का असुरक्षित लोन (क्रेडिट कार्ड से खर्च) लेना बढ़ रहा है, कोविड के बाद पर्सनल लोन भी बहुत लोग ले रहे हैं। इस रिपोर्ट ने आरबीआई को चेताने का काम किया है।

आरबीआई का राहत भरा नियम

जिन लोगों को लोन चुकाने में दिक्कत आ रही थी, उन्हें राहत देने के लिए आरबीआई ने कई गाइडलाइंस बनाई हैं। ये लोन डिफॉल्टर्स के लिए एक राहत की तरह काम करेगा, क्योंकि इसकी वजह से उन्हें लोन चुकाने के लिए अधिक मोहलत मिल जाती है।

Advertisment

ये भी पढ़ें:Kaam Ki Baat: आपका पैन कार्ड निष्क्रिय हो गया है, फिर भी आप इन जरुरी काम को कर सकते हैं पूरा

आधा लोन हो सकता है रीस्ट्रक्चर

मान लीजिए आपके ऊपर 10 लाख रुपये का लोन है, आप उसे पूरा चुका नहीं पा रहे है तो आरबीआई की गाइडलाइंस के मुताबिक आप उसे रीस्ट्रक्चर करवा सकते हैं। ऐसे में आपको 5 लाख रुपये तब देने होंगे, बाकी 5 लाख रुपये को आप लंबी अवधि में धीरे-धीरे चुका सकते हैं। इस तरह आपकी ईएमआई का बोझ भी कम हो जाएगा।

डिफॉल्टर होने से खराब होता है CIBIL

आपको बता दें कि निश्चित तौर पर लोन को रीस्ट्रक्चर कराना आपके लिए बेहतर विकल्प है, क्योंकि ये आपके ऊपर से लोन डिफॉल्टर के टैग को हटा देता है। किसी व्यक्ति का लोन डिफॉल्टर होना उसकी क्रेडिट हिस्ट्री और हेल्थ दोनों को खराब करता है। इस वजह से आपका सिबिल स्कोर भी खराब हो जाता है, जो भविष्य में आपके लिए लोन लेने के रास्ते को बंद कर देता है।

Advertisment

ये भी पढ़ें:

Microsoft: माइक्रोसॉफ्ट ने AI-पावर्ड कोपायलट और बिंग चैट एंटरप्राइज पर कीमत तय की

अब Google Meet पर मीटिंग के दौरान बना सकेंगे वर्चुअल Background, जानें कैसे करेगा काम

MP News: अजगर को बिल्ली का शिकार करते देख घर छोड़कर भागा परिवार, जानिए क्या है पूरा मामला ?

Advertisment

Indian Railways Food: सिर्फ 20 रूपए में खाना और 3 रूपए में पानी देगा रेलवे, जानें किस जगह पर शुरू हुई व्यवस्था

MP News: अजगर को बिल्ली का शिकार करते देख घर छोड़कर भागा परिवार, जानिए क्या है पूरा मामला ?

RBI new rule, rbi new rule on borrowers, rbi new rule for loan, rbi rule for bank, about bank cibil, about loan new rule, kaam ki baat

RBI New Rule about bank cibil about loan new rule rbi new rule for loan rbi new rule on borrowers rbi rule for bank
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें