Kaam Ki Baat: भारत में यूपीआई के जरिए सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। लेकिन आज भी कई कामों में डिजिटल पेमेंट की जगह कैश की आवश्यकता पड़ती है। ऐसे में कई बार लोगों के पास कैश न हो पाने की वजह से उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने यूजर्स को दिया खास ऑप्शन
ऑनलाइन पेमेंट के चलन होने के बाद लोग अपने साथ कैश लेकर नहीं चलते हैं। ऐसे में हम ATM Card से कैश तो आसानी से निकाल सकते हैं पर एटीएम कार्ड पास ना होने पर हमारी परेशानी और बढ़ जाती है। इस परेशानी को खत्म करने के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने योनो ऐप (YONO App) को यूपीआई (UPI) से जोड़ा है।
बिना क्रेडिट कार्ड करें कैश विड्रॉ
ऐसे में अब बिना क्रेडिट कार्ड के भी आसानी से एटीएम से कैश विड्रॉ किया जा सकता है। इस फीचर को इंटर पेएबल कार्डलेस कैश विथड्रावल (ICCW) कहा जाता है। यह फीचर सभी एटीएम पर मौजूद है। बैंक ने कहा कि इस नए फीचर से ATM Card के क्लोनिंग से हो रहे धोखाधड़ी को रोका जा सकता है।
डेबिट कार्ड के बिना कैसे निकाले एटीएम से कैश
— आपको सबसे पहले अपेन पोन में योनो ऐप को ओपन करना है।
— इसके बाज आपको ‘Cash Withdrawal’ सेक्शन को सेलेक्ट करना है।
— अब आप जितना कैश निकालना चाहते हैं उतना अमाउंट दर्ज करें।
— इसके बाद अब आप अपने एटीएम को सेलेक्ट करें।
— अब एक QR कोड जनरेट होगा।
— आपको QR कोड को स्कैन करना है।
— QR कोड को स्कैन करने के बाद आप अपना यूपीआई आईडी और यूपीआई पिन दर्ज करें।
— यूपीआई पिन को दर्ज करने के बाद आप जैसे ही सबमिट ऑप्शन पर क्लिक करते हैं।
— उसके बाद आपके अकाउंट से कैश डिस्पर्स हो जाएगा।
ये भी पढ़ेंं:
Pedicure At Home: अब पेडीक्योर के लिए नहीं पड़ेगी पार्लर जाने की जरूरत, घर पर ट्राई करें ये टिप्स
Instagram Carousel Feature: इंस्टाग्राम पर यूजर्स कर सकेंगे Carousel पोस्ट, जानिए खासियत
Chanakya Niti: चाणक्य की इन 3 बातों का करें अमल, मिलेगी मनचाही सफलता
Kaam Ki Baat, SBI Bank, Without Atm Cash Withdraw, State Bank of India, SBI customer, bank News, Bank New Features, SBI Updated Features, काम की बात, एसबीआई बैंक, बिना एटीएम कैश निकासी, भारतीय स्टेट बैंक, एसबीआई ग्राहक, बैंक समाचार, बैंक नई सुविधाएँ, एसबीआई अपडेटेड सुविधाएँ