Sahara Refund Portal: करोड़ों लोगों ने अपनी मेहनत की कमाई से छोटी-छोटी सेविंग कर सहारा इंडिया में इस उम्मीद के साथ निवेश किए थे की एक दिन ये रकम मुसीबत में उनका सहारा बनेगी, लेकिन जैसे कंपनी डूबी उसके साथ उनकी उम्मीदें भी डूब गईं। अब ऐसे करोड़ों सहारा पीड़ितों को मोदी सरकार ने बड़ा सहारा देने का ऐलान किया है।
अच्छी खबर ये है कि सहारा में फंसे हुए पैसों की ‘धन वापसी’ होगी। केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने ‘सहारा रिफंड पोर्टल’ लॉन्च कर दिया है।
ये भी पढ़ें:Kaam Ki Baat: अगर आप नहीं चूका पा रहे हैं लोन, तो RBI के इस कानून से आपको मिलेगी मदद
पोर्टल से कैसे करें रजिस्ट्रेशन?
सबसे पहले समझिए कि सहारा में आपका फंसा हुआ पैसा वापस कैसे मिलेगा?
- इसके लिए सबसे पहले आपको रिफंड पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। इस पोर्टल पर करना है रजिस्ट्रेशन mocrefund.crcs.gov.in
- इस रिफंड पोर्टल पर जाने के बाद आपको अपनी सारी जरूरी डिटेल भरनी होगी।
- रजिस्ट्रेशन के बाद जो डॉक्यूमेंट्स आपने रिफंड पोर्टल पर अपलोड किए थे। उनका 30 दिन के अंदर वेरिफिकेशन किया जाएगा।
- वेरिफिकेशन के बाद अधिकारी अगले 15 दिनों में इस पर कार्रवाई करेंगे।
- फिर SMS के जरिए निवेशकों को वेरिफिकेशन पूरा होने की जानकारी दी जाएगी।
ये भी पढ़ें:Kaam Ki Baat: एसबीआई ने ऋण दर (lending rate) में 5 आधार अंकों की बढ़ोतरी की, EMIs भी बढ़ेगी
खाते में वापस कब आएगी पैसा?
- अब सबसे ज़रूरी सवाल आपके खाते में पैसा कब आएगा ? तो बता दें SMS आने का मतलब है कि आपका ऑनलाइन क्लेम अप्रूव कर लिया गया है।
- इसके बाद खाते में निवेश की रकम ट्रांसफर कर दी जाएगी।
- क्लेम सक्सेसफुल वेरिफाई होने की तारीख से 45 दिनों के बाद रकम सीधे बैंक अकाउंट में जमा कर दी जाएगी।
- सबसे बड़ी बात ये है कि आवेदन के लिए कोई भी तारीख तय नहीं की गई है। आज से लेकर निवेशक जब तक आवेदन करेंगे उन्हें पैसा वापस मिलता रहेगा। वहीं इसके लिए कोई शुल्क उनको नहीं देना है।
रजिस्ट्रेशन के लिए किन दस्तावेज़ों की जरूरत
- नाम और पते से जुड़ी कुछ ज़रूरी जानकारी के साथ अपना सदस्यता नंबर( Membership number) भी जरूर रखें। यानी वो नंबर जो सहारा में निवेश के वक्त आपको दिया गया था। ये आपको पासबुक, बांड या फिर किसी जमा रसीद पर मिल जाएगा।
- जमा खाता संख्या यानी वो अकाउंट नंबर जिसमें आपका पैसा निवेश किया गया। ये भी आप पास बुक या किसी रसीद से प्राप्त कर सकते हैं।
- आपका मोबाइल नंबर लेकिन ध्यान रहे, ये मोबाइल नंबर आधार कार्ड के साथ लिंक होना चाहिए।
- इसी तरह जमा प्रमाण पत्र यानी पासबुक को भी अपने साथ ज़रूर रखें।
- अगर क्लेम की जाने वाली राशि 50 हज़ार से ज़्यादा है। तो इसके लिए पैन कार्ड की भी ज़रूरत पड़ेगी।
ये भी पढ़ें:
Mumbai News: टाटा कैंसर हॉस्पिटल में इलाज के लिए जाएं तो रहें सावधान, पढ़ें विस्तार से पूरी खबर
ICC Test Rankings: टेस्ट रैंकिंग में अश्विन-जडेजा का जलवा, रोहित शर्मा को भी हुआ फायदा
Microsoft: माइक्रोसॉफ्ट ने AI-पावर्ड कोपायलट और बिंग चैट एंटरप्राइज पर कीमत तय की
MP News: आज सिवनी दौरे पर रहेंगे सीएम शिवराज, इन विकास कार्यों की देंगे सौगात
sahara refund policy, sahara refund policy process, document for sahara refund policy, sahara refund registration process