Remove Cockroach from Fridge: क्या आपके भी नाक में कॉकरोच ने दम कर दिया है। हम जानते हैं कि अधिकतर कॉकरोच किचन या बाथरूम में पाए जाते हैं। खाने की सुगंध के कारण किचन में कॉकरोच का आतंक फ़ैल जाता है। ये समस्या इतनी अधिक बढ़ जाती है कि घर में रखे फ्रिज में भी कॉकरोच घुस जाते हैं।
ऐसे में आप खाने या फ्रिज में कॉकरोच देख लेते हैं तो खाना खाने का मन नहीं करता है। साथ ही कॉकरोच कई तरह की बीमारियां फैलाते हैं जिससे फूड पोइजनिंग और बैक्टीरियल इन्फेक्शन जैसा खतरा बढ़ जाता है। अगर आप भी फ्रिज में कॉकरोच के आतंक से परेशान हैं तो इन टिप्स की मदद से आप कॉकरोच को भगा सकते हैं। चलिए जानते हैं इन टिप्स के बारे में…
ये भी पढ़ें:-Kaam Ki Baat: थ्रेड्स के आते हीं मचा हड़कंप, ट्वीटर की बढ़ी मुश्किलें, जानें कैसे करें उपयोग
बोरिक एसिड: कॉकरोच को भगाने के लिए बोरिक एसिड एक रामबाण उपाय की तरह है। यह एक केमिकल तत्व है इसलिए आप इस एसिड को अपने खाने से दूर रखें। केमिकल तत्व होने के कारण कॉकरोच इसकी गंध और केमिकल से खाने के आस पास नहीं आते हैं। बोरिक एसिड इस्तेमाल करने के लिए आप इन स्टेप्स को फॉलो करें।
- बोरिक एसिड की पतली लेयर को आप अपने फ्रिज के चरों कोनों में लगा दें।
- आपको हर 1-2 महीने में बोरिक एसिड को फ्रिज के चरों कोनों में लगाना है।
- आप इसको खाना से बचा के रखें और खाना से दूर रखें।
बेकिंग सोडा: अधिकतर घरों में बेकिंग सोडा उपलब्ध होता है। बेकिंग सोडा का नेचर एसिडिक होता है जिससे कीड़े-मकोड़े इसकी गंध से दूर हीं रहते हैं। बेकिंग सोडा को अगर आप शक्कर के साथ इस्तेमाल करते हैं तो कॉकरोच आपके फ्रिज में प्रवेश नहीं करेगा।
- सबसे पहले एक चम्मच बेकिंग सोडा और 1 चम्मच शक्कर लें और दोनों को मिला लें।
- इस मिक्सचर को आप फ्रिज के चारो कोनों में लगाएं या छिडकें।
- यह प्रोसेस तब तक रिपीट करें जब तक कॉकरोच आपके फ्रिज में आना बंद न कर दें।
पुदीने का तेल: पुदीने का तेल से कॉकरोच को आसानी से भगाया जा सकता है और इसका उपयोग मच्छरों को भी दूर करने के लिए किया जाता है। पुदीने के तेल की गंध से कॉकरोच मर भी जाते हैं। इसका ऐसे उपयोग कर सकते हैं।
- एक स्प्रे के बोतल में पुदीने का तेल भर लें।
- इसके बाद फ्रिज के चारो कोनों में और दरवाज़े की रबर में इसको स्प्रे कर दें।
तेज पत्ता: हर घर में तेज पत्ता आसानी से उपलब्ध रहता है क्योंकि इसका उपयोग भोज्य पदार्थ बनाने में किया जाता है। इसकी तेज गंध से कॉकरोच दूर रहते हैं। आप तेज पत्ते को फ्रिज के चारो कोनों में रख सकते हैं। साथ ही आप इन्हें हाथों से पीस कर भी फ्रिज के कोनों में छिड़क सकते हैं।
ये भी पढ़ें:-
MP IAS News: MP में 3 IAS अफसरों पर FIR दर्ज, जानें पूरा मामला
Kaam Ki Baat: थ्रेड्स के आते हीं मचा हड़कंप, ट्वीटर की बढ़ी मुश्किलें, जानें कैसे करें उपयोग
Shravan Somvar: शिव आराधना के 10 शक्तिशाली मंत्र, इस सावन हर सोमवार को करें इनका जाप, होंगे ये लाभ
cockroach care, cockroach prevention home remedies, how to cockroach prevention in hindi, how to cockroach care, cockroach prevention from fridge, cockroach care at home in hindi, कॉकरोच से बचाव के उपाय, कॉकरोच से बचाव के घरेलू उपाय