Twitter Daily Read Limits: ट्विटर के CEO एलन मस्क, यूजर्स के लिए एक नया कानून लेकर आए हैं। मस्क जब से twitter के बॉस बने हैं तब से हमेशा कुछ न कुछ नियम, कानून में बदलाव करते रहते हैं ऐसे में जब शनिवार को भारत के ज्यादातर लोग सो रहे होंगे, मस्क ने ट्विटर यूजर्स के लिए एक और नया क़ानून ला दिया ।
ट्वीट रीड पर लगाया लिमिट
अब एक दिन में आप कितने ट्वीट्स पढ़ सकते हैं, इस पर भी लिमिट लगा दी गई है। Elon Musk ने ट्वीट कर बताया कि एक वेरिफाइड ट्विटर यूजर्स एक दिन में केवल 6000 पोस्ट देख सकता है। वहीं, अनवेरिफाइड यूजर्स के लिए ये लिमिट 600 है। हालांकि, कुछ घंटों में उन्होंने इस लिमिट को 3 बार बदला।
ये भी पढ़ें:-Kaam Ki Baat: केन्द्रीय कर्मचारियों को इस महीना मिला शानदार तोहफा, महंगाई भत्ते में जोरदार इजाफा
डेटा स्क्रैपिंग सिस्टम पर लगेगा रोक
Twitter के CEO एलन मस्क (Elon Musk) ने शनिवार रात एक Tweet कर कहा, “डेटा स्क्रैपिंग सिस्टम को अपने स्तर से रोकने के लिए, हमने कुछ अस्थायी सीमाएं लागू की हैं। जिसके द्वारा स्क्रेपिंग सिस्टम पर नियंत्रण पाया जा सकता है। इस नए नियम के मुताबिक वेरिफाइड ट्विटर अकाउंट 6000 पोस्ट हर दिन, अनवेरिफाइड अकाउंट 600 पोस्ट हर दिन, नए अनवेरिफाइड अकाउंट 300 ट्वीट हर दिन पढ़ सकते हैं।
6 घंटे में 3 बार बदला नियम
एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्विटर यूजर्स के लिए इस डेली रीड लिमिट को 6 घंटे के अंदर तीन बार बदला। पहले उन्होंने Tweet कर कहा था कि एक वेरिफाइट ट्विटर यूजर एक दिन में 6 हजार ट्वीट पढ़ सकते हैं, अनवेरिफाइड यूजर एक दिन में 600 और न्यू अनवेरिफाइड यूजर एक दिन में 300 पोस्ट पढ़ सकेगा। बाद में उन्होंने इस नियम को बदलते हुए वेरिफाइट ट्विटर यूजर के लिए 8 हजार पोस्ट, अनवेरिफाइड यूजर के लिए 800 और न्यू अनवेरिफाइड यूजर के लिए 400 पोस्ट कर दिया।
ये भी पढ़ें:-IBPS Clerk Recruitment: राष्ट्रीय बैंकों में क्लर्क के पदों पर निकली भर्ती, जानें उम्र सीमा
VERIFIED यूजर पढ़ेंगे 10 हजार पोस्ट
उसके बाद उन्होंने रात को तीन बजे एलन मस्क एक और Tweet करते हुए एक नई डेली रीड लिमिट तय कर दी। जो कि Twitter के वेरिफाइट यूजर के लिए 10 हजार पोस्ट, अनवेरिफाइड यूजर के लिए 1000 और न्यू अनवेरिफाइड यूजर के लिए 500 पोस्ट पढने की अनुमति दी है।
ये भी पढ़ें:-
Surguja News: 10 करोड़ के वेयरहाउस में भी सुरक्षित नहीं धान, पहली बरसात में ही खुली गोदाम की पोल
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत प्रयागराज जा रहे यात्रियों ने नाचकर जाहिर की खुशी
Bharatiya Janata Party: तेलंगाना में पार्टी नेतृत्व पर मंडराया खतरा, जाने कौन संभालेगा पार्टी
Ambikapur News: पटकुरा पहुंचा 14 हाथियों का दल, ग्रामीणों में दहशत का माहौल
Cooch Behar News: प. बंगाल के राज्यपाल ने कूचबिहार जिले में हालात का लिया जायजा
elon musk, elon musk twitter, twitter new rule, twitter read limit, twitter, elon musk twitter rule change, post read lomit on twitter