Advertisment

Kaam Ki Baat: क्या आप जानतें हैं UPI से पैसे भेजने की नई लिमिट, दिन में इतनी बार ही कर सकते है पैसे ट्रांसफर

Kaam Ki Baat: सरकार के द्वारा डिजिटल पेमेंट को काफी अधिक बढ़ावा दिया जा रहा है और सभी लोगों के द्वारा भी डिजिटल पेमेंट का उपयोग अधिक किया...

author-image
Bansal news
Kaam Ki Baat: क्या आप जानतें हैं UPI से पैसे भेजने की नई लिमिट, दिन में इतनी बार ही कर सकते है पैसे ट्रांसफर

Kaam Ki Baat: सरकार के द्वारा डिजिटल पेमेंट को काफी अधिक बढ़ावा दिया जा रहा है और सभी लोगों के द्वारा भी डिजिटल पेमेंट का उपयोग अधिक किया जा रहा है। वहीं आजकल छोटी-छोटी दुकाने जैसे जूस की दुकान, किराने की दुकान या चाय की दुकान इत्यादि कई छोटी से लेकर बड़ी दुकानों में UPI से भुगतान देखने को मिलता है।

Advertisment

वहीं अगर देखा जाए तो सभी लोग दिन पर दिन कई UPI Transaction करते हैं और छोटे-छोटे ट्रांजैक्शन UPI के माध्यम से ट्रांजैक्शन एप्लीकेशन के जरिए होने लगे हैं। एप्लीकेशन जैसें Paytm, Phone Pay, GPay, Amazon Pay कुछ जाने-माने एप्लीकेशन है जो लोगों के द्वारा सबसे अधिक इस्तेमाल किए जाते हैं।

ऐसे में पैसों के ट्रांजैक्शन पर एक लिमिट सुनिश्चित की गई है, वही सुनिश्चित लिमिट की संपूर्ण जानकारी हमने नीचे उपलब्ध करवाई है।

यूपीआई ट्रांजैक्शन लिमिट तय

जानकारी के लिए आप सभी को बता दें कि पिछले कुछ वर्षों से भारत मेंयूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (Unified Payments Interface) पेमेंट का इस्तेमाल काफी तेजी से हो रहा है। वहीं आपको बता दें कि भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम(National Payments Corporation Of India) के द्वारा प्रतिदिन यूपीआई ट्रांजैक्शन लिमिट सुनिश्चित की गई है।

Advertisment

एक दिन में इतनी लिमिट

नेशनल पेमेंट कारपोरेशन ऑफ इंडिया के अनुसार सभी उपयोगकर्ता UPI से 1 दिन में अधिकतम ₹100000 तक पेमेंट कर सकते हैं , वही इसके बाद उपयोगकर्ताओं को दूसरी पेमेंट करने के लिए 24 घंटे का इंतजार करना होगा और 24 घंटे के बाद यह लिमिट यूजर्स के लिए रिन्यू कर दी जाती है। हालांकि अलग-अलग बैंकों के द्वारा यह लिमिट अलग-अलग सुनिश्चित की गई है।

ये भी पढ़ें: 

MP Elections 2023: चुनाव से पहले कमलनाथ का एक और बड़ा वादा, मध्य प्रदेश में लागू होगा पंचायत राज

Chandrayaan 3 Latest News: अंतरिक्ष से आई भारत के लिए बड़ी खुशखबरी, चंद्रमा की कक्षा में पहुंचा चंद्रयान 3

Advertisment

August 5: मोदी सरकार के लिए खास हैं 5 अगस्त की तारीख, सरकार ने लिए इसी दिन ऐतिहासिक फैसले

Hindi Current Affairs MCQs: 04 अगस्त, 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQs), सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

इस राज्य ने सभी धर्म के लोगों के लिए विवाह रजिस्ट्रेशन कराना किया अनिवार्य

Advertisment

UPI Transaction Daily Limit, Kaam Ki Baat, UPI, Transaction Daily Limit, Transaction Limit, National Payments Corporation Of India, Paytm, Phone Pay, GPay, Amazon Pay, यूपीआई लेनदेन दैनिक सीमा, काम की बात, यूपीआई, लेनदेन दैनिक सीमा, लेनदेन सीमा, भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम, पेटीएम, फोन पे, जीपे, अमेज़ॅन पे

paytm UPI Phone Pay kaam ki baat Transaction Daily Limit Transaction Limit UPI Transaction Daily Limit
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें