7th Pay Commission DA Hike: केन्द्रीय कर्मचारियों को जुलाई महीने की शुरुआत होते ही शानदार तोहफा मिल गया है। कर्मचारियों का महंगाई भत्ते का एलान हो गया है इस भत्ते में जबरदस्त इजाफा किया गया है। सरकार द्वारा अब पक्का कर दिया गया है की जुलाई 2023 से अब उन्हें 46 फीसदी महंगाई भत्ता मिलेगा।
46 फीसदी की दर से आएगा DA
कर्मचारियों की जेब में 42 नहीं, बल्कि 46 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता (DA) आएगा। मई महीने का DA स्कोर जारी हो गया है। इसमें बड़ा उछाल देखने को मिला है। AICPI इंडेक्स के मुताबिक, 0.50 अंकों की तेजी देखी जा रही है। इससे पक्का हो गया है कि 7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के हिसाब से जुलाई 2023 में कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4% का इजाफा होगा और ये बढ़कर 46% हो जाएगा।
ये भी पढ़ें:-UPSC IFS Final Result: यूपीएससी IFS का फाइनल रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक
इसके आधार पर तय किया जाता है DA
केंद्रीय कर्मचारियों (Central Government employees) का महंगाई भत्ता ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (AICPI) के आधार पर तय किया जाता है। हर महीने के अंतिम में इन नंबर्स को जारी किया जाता है। इसके आधार पर ही पता किया जाता है कि अगले 6 महीने में होने वाले रिविजन तक DA स्कोर कितना पहुंचा। मई 2023 महीने के लिए इंडेक्स का नंबर जारी किया गया है। इसमें CPI(IW)BY2001=100 मार्च के 134.2 अंक के मुकाबले मई में 134.7 अंक रहा. इसमें 0.50 अंकों का बड़ा उछाल आया है।
ये भी पढ़ें:-MP Vidhan Sabha Vacancy: मध्यप्रदेश विधानसभा सचिवालय में विभिन्न पदों पर निकली भर्ती, जानें योग्यता
AICPI इंडेक्स ने किया साफ
सुचना के मुताबिक एक्सपर्ट्स पहले ही दावा कर रहे थे कि महंगाई भत्ते (DA Hike) में 4 फीसदी का इजाफा किया जाएगा। लेकिन, AICPI इंडेक्स ने अब साफ कर दिया है कि महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की जाएगी। मौजूदा आंकड़ों के मुताबिक, DA स्कोर कुल 45.58% पहुंच गया है। हालांकि, अभी जून के नंबर्स आने बाकी हैं। लेकिन, ये कन्फर्म है कि अब 4 फीसदी की दर से ही महंगाई भत्ते में इजाफा होगा। 46 फीसदी की दर से कर्मचारियों को महंगाई भत्ता (DA) मिलेगा।
ये भी पढ़ें:-Kaam Ki Baat: जुलाई के पहले सप्ताह में हो सकते हैं ये महत्वपूर्ण बदलाव, जेब पर पड़ेगा सीधा असर
देखें इंडेक्स
7th pay commission के तहत लेबर ब्यूरो ने 5 महीने के AICPI इंडेक्स (इंडस्ट्रियल वर्कर्स) के नंबर्स जारी किए हैं। इस इंडेक्स के द्वारा आप देख सकते हैं कि पिछले कुछ महीनों में कैसे DA स्कोर में उछाल आया है हलांकि यह नंबर्स मई तक के हैं अभी जून का आना बाकी है।
Month CPI(IW)BY2001=100 DA% Monthly Increase
Jan 2023 132.8 43.08%
Feb 2023 132.7 43.79%
Mar 2023 133.3 44.46%
Apr 2023 134.2 45.04%
May 2023 134.7 45.58%
ये भी पढ़ें:-
Ambikapur News: पटकुरा पहुंचा 14 हाथियों का दल, ग्रामीणों में दहशत का माहौल
UPSC IFS Final Result: यूपीएससी IFS का फाइनल रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक
MP में PM मोदी के बाद अब प्रियंका गांधी का विंध्य दौरा! CG में BJP को बड़ा झटका, AAP का चुनावी शंखनाद
Delhi News: दिल्ली सरकार ने अप्रैल-जून तिमाही में आबकारी वैट से 1,700 करोड़ रुपये वसूले
7th pay commission, da hike, central goverment employee da hike, kaam ki baat, aicpi index, da hike news, 7th pay commission da hike in hindi