Advertisment

Kaam Ki Baat: इस फेस्टिव सीजन अपनाएं ये 5 शानदार तरीके, आपके स्टार्टअप की सेल हो जाएगी ऊपर

Kaam Ki Baat: ये तो आप जानते ही हैं कि स्टार्टअप्स के लिए अभी फंडिंग टाइम  चल रहा है. स्टार्टअप्स को फंडिंग नहीं मिल पाने के कारण बंद हो रहे

author-image
Bansal news
Kaam Ki Baat: इस फेस्टिव सीजन अपनाएं ये 5 शानदार तरीके, आपके स्टार्टअप की सेल हो जाएगी ऊपर

Kaam Ki Baat: ये तो आप जानते ही हैं कि स्टार्टअप्स के लिए अभी फंडिंग टाइम  चल रहा है. स्टार्टअप्स को फंडिंग नहीं मिल पाने के चलते बहुत सारे स्टार्टअप बड़ी मात्रा में छंटनी (Layoffs) भी कर रहे हैं.

Advertisment

कई तो ऐसे स्टार्टअप भी हैं जो बंद होने के कगार पर जा पहुंचे हैं. फंडिंग से तो स्टार्टअप्स को अपना बिजनेस बढ़ाने में मदद मिलती है, लेकिन बिजनेस को बचाए रखने के लिए खुद स्टार्टअप को जरूरी कदम उठाने जरूरी होते हैं.

हर बिजनेस के लिए पैसा कमाना बहुत जरूरी होता है, वरना खर्चे बढ़ते जाएंगे और आमदनी होगी नहीं तो नतीजा यही होगा कि एक दिन सब कुछ बंद करना पड़ेगा.

आइए जानते हैं एक स्टार्टअप किन तरीकों से अपनी सेल्स को बढ़ा सकता है और तगड़ा मुनाफा कमा सकता है.

Advertisment

ग्राहक पर करें फोकस

हर स्टार्टअप को अपने ग्राहक पर फोकस करना चाहिए. इसके लिए मार्केट रिसर्च और सर्वे का इस्तेमाल किया जा सकता है. आपको उन्हें समझना होगा, ताकि उन्हें जो चाहिए वह मुहैया करा सकें, वो भी उनके मन मुताबिक कीमत पर.

अगर आप ये कर लेते हैं तो आपकी सेल्स में तगड़ी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी.

सेल्स फनल बनाएं और नए ग्राहक बनेंगे

सेल्स फनल मॉडल के तहत एक ग्राहक को प्रोडक्ट के बारे में बताने से लेकर उसे प्रोडक्ट बेचने तक की पूरी यात्रा की तैयारी की जाती है.

अक्सर बिजनेस ऐसा मार्केटिंग फनल बनाते हैं, ताकि वह सेल्स को बढ़ा सकें. इससे ना सिर्फ वक्त बचता है, बल्कि इससे नए ग्राहक बनाना भी आसान हो जाता है.

Advertisment

ग्राहकों को दें भुगतान के विकल्प

सेल्स पर असर डालने वाला एक अहम कारक होता है भुगतान का तरीका. कई लोग मोबाइल ऐप से भुगतान करना पसंद करते हैं. वहीं कुछ लोग क्रेडिट कार्ड से भुगतान करना पसंद करते हैं.

ऐसे में अगर आप भुगतान के विकल्प नहीं देते हैं तो हो सकता है कि ग्राहक आपसे दूर हो जाएं और आपके कॉम्पटीशन के पास चले जाएं.

ऑफर और डिस्काउंट दें

लगभग हर कंपनी डिस्काउंट्स को मार्केटिंग स्ट्रेटेजी की तरह इस्तेमाल करती है. इससे ग्राहक मोटिवेट होते हैं और आपसे प्रोडक्ट्स खरीदते हैं. आप एक के साथ एक प्रोडक्ट मुफ्त का ऑफर निकाल सकते हैं. कभी-कभी फ्लैट 50 फीसदी डिस्काउंट दे सकते हैं. फ्री गिफ्ट वाउचर दे सकते हैं, जिनसे अगली बार खरीदारी करने पर डिस्काउंट मिले.

Advertisment

इन तरीकों से आपके ग्राहकों की संख्या बढ़ती है.

इंटरनेट का करें  इस्तेमाल

भले ही बात ऑनलाइन सामान बेचने की हो या फिर लोगों तक अपना प्रोडक्ट पहुंचाना हो या फिर विज्ञापन देने हों, इंटरनेट का खूब इस्तेमाल करें.

ट्रेंड्स पर नजर रखें, उसी के हिसाब से अपने प्रोडक्ट की स्ट्रेटेजी बनाएं. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहें और वहां जो भी ट्रेंड हो उसके इर्द-गिर्द अपने प्रोडक्ट से जुड़ी पोस्ट डालें, जिससे अधिक से अधिक लोग आपसे जुड़ सकें.

इससे आपके ब्रांड के बारे में अवेयरनेस फैलेगी. सोशल मीडिया पर अगर कभी आपकी कोई पोस्ट वायरल हो गई तो कुछ ही दिनों में आपका प्रोडक्ट और कंपनी फेमस हो जाएगी.

यह भी पढ़ें 

Chhattisgarh News: धनतेरस पर प्रदेश में लोगों ने जमकर की खरीदी, 26 हजार से ज्यादा बिकी टू-व्हीलर

MP Election 2023: जिला पंचायत अध्यक्ष कांग्रेस में शामिल, दतिया में AAP को लगा झटका, प्रद्युम्न सिंह तोमर की बिगड़ी तबीयत

EPFO News: नौकरी बदलते ही PF अकाउंट को करवा लें मर्ज, स्टेप-बाय-स्टेप समझें प्रोसेस

World Cup 2023: दिवाली के दिन खेलने उतरेगी टीम इंडिया, इतिहास में सिर्फ 2 बार हुआ ऐसा

Diwali Special Coconut Kheer: इस दिवाली नारियल की टेस्टी खीर से करायें मेहमानों की मुंह मीठा, आसान विधि से होगी झटपट तैयार

Kaam Ki Baat, Layoffs, Business, फेस्टिव सीजन, स्टार्टअप, 5 शानदार तरीके,

business फेस्टिव सीजन layoffs kaam ki baat 5 शानदार तरीके स्टार्टअप
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें