Advertisment

K-Pop Singer Haesoo Death: होटल के कमरे में मृत मिली के-पॉप सिंगर हासू, जाने क्या रही आत्महत्या की वजह

टॉप कोरियन सिंगर हासू ने आत्महत्या कर अपनी जान दे दी है। जहां पर उनका शव होटल के कमरे में मृत मिली है।

author-image
Bansal News
K-Pop Singer Haesoo Death: होटल के कमरे में मृत मिली के-पॉप सिंगर हासू, जाने क्या रही आत्महत्या की वजह

K-Pop Singer Haesoo Death: कोरियन जगत से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां पर सिंगिंग इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा है, जहां पर टॉप कोरियन सिंगर हासू ने आत्महत्या कर अपनी जान दे दी है। जहां पर उनका शव होटल के कमरे में मृत मिली है।

Advertisment

जाने क्या है पूरी खबर

आपको बताते चले कि, यहां पर टॉप के-पॉप सिंगर हासू ( 29 वर्ष) का आत्महत्या के बाद होटल के कमरे में पुलिस ने शव बरामद किया है। यहां पर पुलिस को मौके पर शव बरामद हुआ है। इस खबर से जहां पर सिंगर के फैंस को करारा झटका लगा है तो वहीं पर इतनी कम उम्र में आत्महत्या करने पर हर कोई सदमें में है। आपको बताते चले कि, दिवंगत सिंगर के-पॉप हासू ने 2019 में मिनी-एल्बम ‘माई लाइफ मी’ से डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने कई सॉन्ग रिलीज किए जिन्हें काफी पसंद किया गया. वह कथित तौर पर 20 मई, 2023 को वंजू गन, जिओलाबुक-डो में ग्वांजुम्योन पीपुल्स डे इवेंट में परफॉर्म करने वाली थी।

इस स्टार ने भी की थी आत्महत्या

आपको बताते चले कि, हासू से पहले ही इस एस्ट्रो स्टार मून बिन के आत्महत्या करने से फैंस को झटका लगा था यहां पर बताया जा रहा है कि, 9 अप्रैल को वे अपने कमरे में मृत मिले थे. वहीं मून बिन की आकस्मिक मृत्यु के लगभग तीन सप्ताह बाद अब के-पॉप सिंगर हासू की मौत हुई है.

K-Pop Singer Haesoo Death K-Pop Singer Hasu Photos K-Pop Singer Hasu Songs K-Pop Singer Hasu Suicide के-पॉप सिंगर हासू का निधन
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें