RAJGADH: राजगढ़ में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ राज्य कैबिनेट मंत्री मोहन यादव आज माँ जालपा सिद्ध पीठ मंदिर पहुंचे और यहां माता के दर्शन, पूजन कर आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर मंत्री के साथ में तुलसीराम सिलावट और सांसद रोडमल नागर मौजूद रहे।
इसके बाद आंगे बढ़ते हुए सिंधिया ने मोहनपुरा और कुण्डालिया वृहद सिंचाई परियोजना की समीक्षा की। और राजगढ़ कलेक्टर कार्यालय पर केंद्रीय योजनाओं की समीक्षा करने के साथ ही मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जिला पंचायत राजगढ़ की समीक्षा की।
आज राजगढ़ में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री मान.श्री @JM_Scindia जी के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में सम्मिलित हुआ।@BJP4India@BJP4MP @ChouhanShivraj @vdsharmabjp @Iamsisodia1 @NagarRodmal @KavitaPatidar_ @JansamparkMP @ProjsRajgarh @Bjp4rajgarh1 pic.twitter.com/tmKgKbzSI1
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) April 17, 2022
कमियों पर होगी चर्चा
वहीं मंत्री प्रशासन के साथ बैठक कर जो कमियां हैं, उन पर भी चर्चा करेंगे। इस दौरान विभागों के मंत्री भी बैठक में मौजूद रहेंगे। जिले के रहवासियों को सिंधिया के इस दौरे से खासी उम्मीदें हैं। कई सड़कों की मरम्मत नहीं हो सकी। जलमिशन के तहत गांव-गांव पेयजल नहीं पहुंचा। बांधों की नहरें अधूरी हैं। अस्पतालों में स्टाफ का टोटा है। ऐसी कई समस्याओं को लेकर नागरिकों ने सिंधिया के समक्ष गुहार लगाई है।