मध्य प्रदेश के अशोकनगर रेलवे स्टेशन पर ग्वालियर-बेंगलुरु साप्ताहिक एक्सप्रेस के शुभारंभ समारोह के दौरान का एक वीडियो सामने आया है. जहां केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ट्रेन से उतरने के बाद लोगों से मिल रहे थे तभी अचानक मधुमक्खी ने उनकी अंगुली पर डंक मार दिया। मंच पर पहुंचने के बाद वे दर्द से कराहते नजर आए. वे अपनी अंगुली को पकड़ते दिखे. उनके सहयोगियों ने तुरंत एम्बुलेंस से डॉक्टरों को बुलाया. कुछ ही मिनटों में डॉक्टर मंच पर पहुंचे और प्राथमिक उपचार किया. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।