/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/jyoti-2.jpg)
Image source: twitter @JM_Scindia
ग्वालियर: राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने माधवराव सिंधिया स्वास्थ्य मिशन के तहत अंचल के पांच जिलों को एंबुलेंस की सौगात दी। इस कार्यक्रम में सांसद विवेक नारायण शेजवलकर के साथ कई मंत्री मौजूद रहे। इस दौरान उन्हेंन एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
https://twitter.com/tarunbhatt21/status/1403267643226804224
इसके साथ ही सिंधिया ने कहा कि सरकार और उनके मंत्री लगातार कोरोना को लेकर काम कर रहे हैं। आगे उन्होंने केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की तारीफ करते हुए कहा कि तोमर ने क्षेत्र को काफी सुविधाएं दी है। सरकार ने कोरोना की दूसरी लहर में तारीफ के काबिल काम किया है और तीसरी लहर को लेकर भी तैयारियां की जा रही हैं।
इस दौरान सिंधिया ने महंगाई को लेकर किए जा रहे कांग्रेस के प्रदर्शन पर जमकर निशाना साधा है। सिंधिया ने कांग्रेस पर निम्न स्तर की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि पूरी दुनिया जब आपदा से जूझ रही है ऐसे में कांग्रेस राजनीति कर रही है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें