Advertisment

Jyotiraditya Scindia: सिंधिया का दिखा अनोखा अंदाज, आदिवासी कलाकारों के साथ थिरकते दिखे केंद्रीय मंत्री

Jyotiraditya Scindia: सिंधिया का दिखा अनोखा अंदाज, आदिवासी कलाकारों के साथ थिरकते दिखे केंद्रीय मंत्री jyotiraditya-scindia-scindias-unique-style-union-minister-seen-dancing-with-tribal-artists

author-image
Bansal News
Jyotiraditya Scindia: सिंधिया का दिखा अनोखा अंदाज, आदिवासी कलाकारों के साथ थिरकते दिखे केंद्रीय मंत्री

बुरहानपुर। प्रदेश में उपचुनाव का घमासान जोरों पर है। भाजपा और कांग्रेस दोनों दलों के दिग्गज नेता लोगों को अपने पक्ष में लुभाने की जुगत में जुटे हुए हैं। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी रविवार को खंडवा लोकसभा सीट पर प्रचार करने पहुंचे थे। इस दौरान सिंधिया का अनोखा अंदाज दिखा। यहां सिंधिया आदिवासी कलाकारों के रंग में रंगे दिखे। सिंधिया यहां आदिवासी कलाकारों के साथ जमकर थिरके। दरअसल रविवार को सिंधिया डोईफोड़िया में एक चुनावी सभा को संबोधित करने गए थे। इस दौरान सिंधिया के सम्मान में आदिवासी कलाकारों ने जमकर नृत्य किया। सिंधिया भी आदिवासी कलाकारों के रंग में रंग गए। सिंधिया ने भी आदिवासी कलाकारों के साथ डांस किया। सिंधिया के साथ प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट भी मौजूद रहे। बता दें कि प्रदेश में तीन विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर उपचुनाव होना है। इसको लेकर प्रचार जोरों पर चल रहा है। रविवार को सिंधिया भी खंडवा से भाजपा के प्रत्याशी ज्ञानेश्वर पटेल के लिए वोट मांगने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने पूर्व सीएम कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा। साथ ही लोगों से भाजपा को वोट देकर नंदकुमार सिंह चौहान को सच्ची श्रद्धांजलि देने की अपील की।

Advertisment

कमलनाथ पर बोला निशाना...
सिंधिया ने यहां अपनी चुनावी सभा के दौरान पूर्व सीएम कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा। सिंधिया ने कमलनाथ की तरफ इशारा करते हुए कहा कि वे कहते हैं कि सरकार चुरा ली। उनके समय में बल्लभ भवन चोरों का संग्रहालय बन गया था। भ्रष्टाचार लगातार बढ़ रहा था। प्रदेश मे लूट जारी थी। कोरोना आने से पहले ही कमलनाथ लॉकडाउन में चले गए थे। उनके पास जनता के लिए समय नहीं था। वह तो एक तरफ सलमान खान और दूसरी तरफ जैकलीन के साथ फोटो खिंचाने का समय रहता था। सिंधिया ने लोगों से नंदकुमार सिंह चौहान को श्रद्धांजलि देने की अपील की है। सिंधिया ने कहा कि अपने नंदू भैया को सच्ची श्रद्धांजलि देना है तो कमल के फूल पर बटन दबाएं।

madhya pradesh news Jyotiraditya Scindia jyotiraditya scindia latest news tulsi silawat न्यूज़ MP bypolls aaj ki news Burhanpur Burhanpur jile ke samachar Burhanpur ki taja khabar Burhanpur ki taja news Burhanpur news hindi me Burhanpur news in hindi Burhanpur news today Burhanpur samachar in hindi Gyaneshwar Patil Jyotiraditya Scindia news in Hindi Khandwa bypolls बुरहानपुर
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें