नई दिल्ली। देश में जहां एक तरफ त्योहारों की गूंज सुनाई पड़ रही है। वहीं दूसरी तरफ कोरोना की संभावित तीसरी लहर का खतरा भी मंडरा रहा है। देश में कोरोना की तीसरी लहर की लगातार आशंका जताई जा रही है। वहीं केरल में कोरोना का कहर लगातार बना हुआ है। यहां रोजाना 20 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। पूरे देश में आने वाले कुल कोरोना के मामलों में करीब 65 प्रतिशत मामले केरल से आ रहे हैं। ऐसे में सिंधिया केरल मॉडल की प्रशंशा करने वालों पर जमकर भड़के हैं। सिंधिया ने ट्वीट करते हुए कहा कि वे लोग जो गलती ढूंढने की कला में मास्टर हैं और केरल मॉडल की प्रशंशक रहे हैं। अब मौन साधे हुए हैं। क्योंकि वे झूठे साबित हो गए हैं। कोरोना वायरल पूरे देश में अनुयंत्रित रूप से उभर रहा है। इस वायरस के लिए ऐसा कोई मॉडल नहीं जो हर समय काम करे। सिंधिया ने एक पत्रकार के ट्वीट के जवाब में ये बातें कही हैं।
कोरोना के हालातों पर बोले सिंधिया
दरअसल एक पत्रकार ने ट्वीट करते हुए केरल में कोरोना के हालातों के बारे में लिखा था। जिसमें उन्होंने कहा था कि केरल में 31 हजार से ज्यादा कोरोना मामले दर्ज किए गए हैं। यह आंकड़ा भारत के कुल केस का 65 प्रतिशत के करीब है। अब कांग्रेस और टीएमसी समर्थित मीडिया इस खबर पर कुछ नहीं बोलती। अगर यही मामले उप्र और मप्र में बढ़ रहे होते तो क्या होता। इसके जवाब में सिंधिया ने ट्वीट करते हुए लिखा कि वे लोग जो गलती ढूंढने की कला में मास्टर हैं और केरल मॉडल की प्रशंशक रहे हैं। अब मौन साधे हुए हैं। क्योंकि वे झूठे साबित हो गए हैं। कोरोना वायरल पूरे देश में अनुयंत्रित रूप से उभर रहा है। इस वायरस के लिए ऐसा कोई मॉडल नहीं जो हर समय काम करे। वहीं सिंधिया के इस ट्वीट के बाद अन्य सोशल मीडिया यूजर्स ने भी अपने-अपने विचार साझा किए हैं।