/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/nkjoj-37.webp)
Jyotiraditya Scindia News: काफी समय से ये सवाल चर्चा का विषय बना हुआ था कि ग्वालियर के सिंधिया राजघराने का अगला उत्तराधिकारी कौन होगा। कयास यही लगाए जा रहे थे कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का बेटा ही इस विरासत को संभालेगा, लेकिन इस पर अब तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई थी।
लेकिन अब इस पर से पर्दा खुद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हटा दिया है। ग्वालियर में आयोजित एमपीएल सीजन-2 के कर्टेन रेजर इवेंट के दौरान उन्होंने पहली बार अपने उत्तराधिकारी के नाम की घोषणा की।
![]()
सिंधिया बोले: “मेरा उत्तराधिकारी सबको साथ लेकर चल रहा है”
कार्यक्रम में बोलते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा "एमपीएल की जो बीज बोई गई, वह मेरे उत्तराधिकारी – मेरे बेटे महाआर्यमन द्वारा सबको साथ लेकर चलने की सोच और विचारधारा से की गई है।"
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/mp-gwa-01-scindia-uttradhikari-pkg-7206787_06062025105104_0606f_1749187264_1068.webp)
उन्होंने गर्व के साथ कहा कि महाआर्यमन सिंधिया ने ही एमपीएल टूर्नामेंट की नींव रखी और अब महिलाओं की भागीदारी बढ़ाकर महिला सशक्तिकरण को भी बल दिया है।
महिला क्रिकेट को बढ़ावा
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/mp-gwa-01-scindia-uttradhikari-pkg-7206787_06062025105104_0606f_1749187264_486.webp)
कार्यक्रम के दौरान सिंधिया ने एमपीएल में तीन महिला टीमों चंबल घड़ियाल्स, बुंदेलखंड बुल्स, और भोपाल वुल्फ़्स की शुरुआत की सराहना की। साथ ही वूमेन्स ट्रॉफी का अनावरण भी किया गया।
गौरतलब है कि पहले सीजन में महाआर्यमन सिंधिया ने ही पुरुष टीमों के साथ मिलकर इस टूर्नामेंट की शुरुआत की थी। अब 12 से 22 जून 2025 तक इसका दूसरा सीजन आयोजित किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: MP News : रेस्टोरेंट में स्टाफ को धमकी, फिर कटवाई बिजली? GM पर गंभीर आरोप, CCTV में कैद हुई पूरी घटना
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें