Advertisment

Gwalior News: सिंधिया राजघराने के उत्तराधिकारी का खुलासा, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने खुद किया ऐलान

Madhya Pradesh (MP) Gwalior; Who is the royal family of Jyotiraditya Scindia? ग्वालियर में आयोजित एमपीएल सीजन-2 के कर्टेन रेजर इवेंट के दौरान उन्होंने पहली बार अपने उत्तराधिकारी के नाम की घोषणा की।

author-image
anjali pandey
Gwalior News: सिंधिया राजघराने के उत्तराधिकारी का खुलासा, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने खुद किया ऐलान

Jyotiraditya Scindia News: काफी समय से ये सवाल चर्चा का विषय बना हुआ था कि ग्वालियर के सिंधिया राजघराने का अगला उत्तराधिकारी कौन होगा। कयास यही लगाए जा रहे थे कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का बेटा ही इस विरासत को संभालेगा, लेकिन इस पर अब तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई थी।

Advertisment

लेकिन अब इस पर से पर्दा खुद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हटा दिया है। ग्वालियर में आयोजित एमपीएल सीजन-2 के कर्टेन रेजर इवेंट के दौरान उन्होंने पहली बार अपने उत्तराधिकारी के नाम की घोषणा की।

publive-image

सिंधिया बोले: “मेरा उत्तराधिकारी सबको साथ लेकर चल रहा है”

कार्यक्रम में बोलते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा "एमपीएल की जो बीज बोई गई, वह मेरे उत्तराधिकारी – मेरे बेटे महाआर्यमन द्वारा सबको साथ लेकर चलने की सोच और विचारधारा से की गई है।"

publive-image

उन्होंने गर्व के साथ कहा कि महाआर्यमन सिंधिया ने ही एमपीएल टूर्नामेंट की नींव रखी और अब महिलाओं की भागीदारी बढ़ाकर महिला सशक्तिकरण को भी बल दिया है।

Advertisment

महिला क्रिकेट को बढ़ावा

publive-image

कार्यक्रम के दौरान सिंधिया ने एमपीएल में तीन महिला टीमों चंबल घड़ियाल्स, बुंदेलखंड बुल्स, और भोपाल वुल्फ़्स की शुरुआत की सराहना की। साथ ही वूमेन्स ट्रॉफी का अनावरण भी किया गया।

गौरतलब है कि पहले सीजन में महाआर्यमन सिंधिया ने ही पुरुष टीमों के साथ मिलकर इस टूर्नामेंट की शुरुआत की थी। अब 12 से 22 जून 2025 तक इसका दूसरा सीजन आयोजित किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: MP News : रेस्टोरेंट में स्टाफ को धमकी, फिर कटवाई बिजली? GM पर गंभीर आरोप, CCTV में कैद हुई पूरी घटना

Advertisment
Scindia royal family Mahaaryaman scindia mp cricket news सिंधिया राजघराना सिंधिया उत्तराधिकारी महाआर्यमन सिंधिया ज्योतिरादित्य सिंधिया बेटा Jyotiraditya Scindia successor MPL cricket league महिला क्रिकेट मध्यप्रदेश
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें