/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/WhatsApp-Image-2022-02-24-at-5.23.22-PM.jpeg)
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया संघ कार्यालय समिधा पहुंचे गए हैं। वहां उन्होंने आरएसएस के पदाधिकारियों से मुलाकात की। जैन मुनि के भविष्यवाणी के बाद पहली बार सिंधिया संघ के कार्यलय पहुचे हैं।संघ कार्यालय समिधा में सिंधिया के अलावा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर और तुलसी सिलावट भी मौजूद हैं।
बंद कमरे में हो रही चर्चा
संघ कार्यालय समिधा में बंद कमरे में बैठक हो रही है। यह बैठक आगामी विधानसभा चुनाव के तैयारियों को लेकर हो रही है।
सिंधिया के लिए अहम विधानसभा चुनाव
सिंधिया का लगातार बीजेपी में ग्राफ बढ़ रहा है। आमतौर पर बीजेपी में जो लोग संघ से नहीं होते उन्हें कोई बड़ा पद नहीं दिया जाता है। वर्तमान प्रदेश सरकार में सिंधिया के समर्थन वाले 11 विधायक मंत्री हैं। महज दो साल पहले मार्च 2020 में सिंधिया कांग्रेस छोड़कर बीजेपी आए हैं। दो साल में ही सिंधिया का पार्टी के बडे़ नेताओ के साथ अच्छे संबंध हो गए हैं। बीजेपी की ओर से अगले विधानसभा चुनाव में सिंधिया को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जा सकती है। अगला विधानसभा चुनाव सिंधिया के लिए भी अहम होगा। देखने वाली बात होगी कि कितने सिंधिया समर्थकों को टिकट दिया जाएगा और उनमें से कितने जीतते हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें