Jyotiraditya Scindia Oath: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दूसरी बार मंत्री पद की शपथ ली है. वे मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में भी मंत्री थे. सिंधिया जब कांग्रेस में थे तब मनमोहन सरकार में भी मंत्री थे. NDA के दूसरे कार्यकाल के दौरान उन्होंने बीच में उड्डयन मंत्री के तौर पर शपथ ली थी.
वहीं कांग्रेस सरकार के दौरान मनमोहन सिंह की कैबिनेट में भी वे मंत्री रह चुके हैं. अब चौथी बार उन्होंने मंत्री पद की शपथ ली है. 2 बार कांग्रेस में रहते हुए और दूसरी बार बीजेपी में रहते हुए उन्होंने मंत्री पद की शपथ ली है.
सिंधिया दूसरी बार NDA सरकार में बनें मंत्री
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें पद और गरिमा की शपथ दिलाई है.
कांग्रेस सरकार में कब-कब बने मंत्री
साल 2007 की कांग्रेसनीत यूपीए सरकार में ज्योतिरादित्य सिंधिया को केंद्रीय संचार और सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री बनाया गया.
साल 2009 में ज्योतिरादित्य सिंधिया को वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री बनाया गया.
इसके अतिरिक्त वर्ष 2012 में ज्योतिरादित्य सिंधिया विद्युत राज्यमंत्री के रूप में उभर के सामने आए थे.
साल 2013 में ज्योतिरादित्य सिंधिया मध्य प्रदेश से अभियान समिति के प्रमुख के रूप में चुने गए थे.