Advertisment

Gwalior Kidnapping incident:शिवाय से मिले सिंधिया कहा- यह बच्चा बड़ा होकर प्रदेश का नवरत्न बनेगा

Gwalior Kidnapping incident: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर में अपहरण पीड़ित शिवाय गुप्ता से मिले। कहा- सभी आरोपी जल्द पकड़े जाएंगे, परिजनों को दिया भरोसा।

author-image
Bansal news
scindhi meet shivay

Gwalior Kidnapping incident:केन्द्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया दो दिवसीय प्रवास के लिए ग्वालियर आए हुए हैं। वे आज शनिवार, 22 फरवरी, 2025 दोपहर को मुरार के सीपी कॉलोनी स्थित शक्कर कारोबारी राहुल गुप्ता के घर पहुंचे। वहां उन्होने शिवाय सहित पूरे परिवार से मुलाकात की। केन्द्रीय मंत्री ने मुलाकात का दौरान कहा, "यह बच्चा बड़ा होकर प्रदेश का नवरत्न बनेगा। छह साल की उम्र में इतनी वीरता और बहादुरी के साथ संकट की घड़ी का सामना किया। यह अपने आप में बहुत बड़ा काम है"।

Advertisment

दो दिवसीय दौरे पर है सिंधिया

केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया दो दिवसीय प्रवास के दौरान  विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया था। वे शनिवार 22 फरवरी, 2025 की सुबह दंडी मंडी पहुंचे और यहां कार्यक्रम में भाग लिया।

कार्यक्रमों के समापन के बाद वे अपहरण कांड के पीड़ित, छह वर्षीय शिवाय गुप्ता से मिलने उसके घर पहुंचे। मंत्री जी ने शिवाय को पास बैठाकर उसके साथ फोटो खिंचवाई और उसे गोद में भी खिलाया ।

शिवाय की माँ को दिया आश्वासन

शिवाय की मां आरती गुप्ता से बात करते हुए पूरी घटना को जाना कि कैसे बदमाश दिनदहाड़े उनके हाथ से उनके मासूम बेटे को छीनकर ले गए थे। केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने शिवाय की मां को आश्वासन दिया है कि सभी आरोपी पकड़े जाएंगे और ऐसी घटना फिर किसी मां के साथ नहीं होगी।

Advertisment

पांच आरोपी पकड़े जा चुके हैं
केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि, 'दिनदहाड़े एक मां के हाथ से उसके बच्चे को छीनने की घटना हुई। जिसके बाद पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और अपहरणकर्ताओं की घेराबंदी की। जहां पुलिस के जर से शाम को ही अपहरण करने वालों ने शिवाय को छोड़ दिया। उसके बाद पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ कारवाई करते हुए सात में से पांच आरोपी को पकड़ लिया'। शेष दो आरोपी भी जल्द पकड़ लिए जाएंगे, सिंधिया ने कहा।

ये भी पढ़ें..म योगी ने गंगा मेंMahakumbh 2025: केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा और सीए लगाई आस्था की डुबकी…

मां बोली-मुझे महाराज ने आश्वासन दिया है 

शिवाय की मां आरती गुप्ता ने कहा कि, 'महाराज (ज्योतिराजित्य सिंधिया) उनके घर तक आए यह उनके लिए सौभाग्य की बात है। घटना वाले दिन भी उन्होंने हमसे बात की थी। उन्होंने भरोसा दिलाया था कि जल्द मेरा बेटा मेरी गोद में होगा। वैसा ही हुआ। उन्होंने मुझे आश्वासन दिया है कि सभी आरोपी पकड़े जाएंगे और उनको कड़ी सजा दिलाई जाएगी। जिससे आगे से किसी मां के साथ कोई ऐसी घटना को अंजाम न दे सके।

Advertisment

गिद्धों को रास आ रहा मध्यप्रदेश: टाइगर-चीता के स्टेट में इतनी हुई संख्या, वन विहार में सफेद पीठ वाले गिद्ध

मध्यप्रदेश चिता, तेंदुआ और टाइगर स्टेट के नाम से तो जाना ही जाता है,लेकिन इस बार एक और रिकॉर्ड इसके नाम होने हो गया है। खुशखबरी  ये है कि प्रदेश में गिद्धों की संख्या में इजाफा हुआ है,इसके साथ मध्यप्रदेश में गिद्धों की संख्या 12 हजार से अधिक हो चुकी है।पूरी खबर पढ़े 

madhya pradesh crime news Gwalior News Jyotiraditya Scindia police action Shivay Kidnapping
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें