हाइलाइट्स
- आदिवासी महिला सरपंच और उसके पति ने सिंधिया से लगाई गुहार
- सिंधिया को रोते हुए अपनी परेशानी बयां की
- कानून और अफसरों की कार्यशैली पर सवाल उठाए
Jyotiraditya Scindia: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में शनिवार को एक आदिवासी महिला सरपंच और उनका पति केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पैरों में गिर पड़े। दोनों रोते हुए कह रहे थे ‘महाराज न्याय दिलाओ’। पति-पत्नी ने सिंधिया को लिखित में अपना दर्द भी बयां किया। जिसमें कानून और अफसरों की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं।
महिला सरपंच और उसके पति ने सिंधिया को बताई परेशानी
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने शनिवार को अपने जयविलास पैलेस पर आम लोगों से मुलाकात की और उनकी परेशानी जानी। इस दौरान शिवपुरी जिले से आदिवासी समाज के लोग भी वहां पहुंचे थे। इनमें पोहरी जनपद क्षेत्र के उपसिल गांव की आदिवासी महिला सरपंच कुसमा बाई भी शामिल थीं।
सिंधिया ने दिया समस्या के निराकरण का भरोसा
जैसे ही ज्योतिरादित्य सिंधिया उनके पास पहुंचे, वे उनके पैरों में गिर गए। उन्होंने रोते हुए सिंधिया को अपनी परेशानी बताई और आवेदन भी दिया। सिंधिया ने उन्हें समस्या के निराकरण का भरोसा दिया।
सिंधिया पैलेस पर आम लोगों से मुलाकात कर रहे थे, तभी आदिवासी महिला सरपंच अपने पति के साथ महाराज के पैरों में गिर पड़ी।
महिला बोली- अफसर बड़े लोगों के कहने पर चलते हैं
सरपंच कुसमा बाई का कहना है कि वह विशेष पिछड़ी सहरिया जनजाति से आती है। पढ़ी-लिखी नहीं है। इसका फायदा उठाकर ग्राम पंचायत का सचिव मस्तराम धाकड़ जबरन कागजों पर अंगूठा लगाने का दबाव बनाता है और धमकाता है। सरपंच का आरोप है कि विरोध करने पर सचिव उन्हें पद से हटवाने की धमकी देता रहा और आखिरकार उसने पंचायत के पंचों की खरीद फरोख्त और डरा धमका कर उसके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव ला दिया।
आदिवासी सरपंच ने सुनाई अपनी परेशानी
सरपंच का कहना है कि सचिव की राजनीति में पकड़ है। जिसके चलते मेरे आवेदनों पर कोई कार्यवाही और सुनवाई नहीं की गई। जिसे देख अब ऐसा लगने लगा है कि आपका कानून और अधिकारी सिर्फ बड़े लोगों के कहने पर ही चलते हैं। आम आदमी के लिए न्याय भी अब बड़े लोगों की इच्छा पर निर्भर हो गया है। लिहाजा एक बार फिर गुहार लगाती हूं कि मेरे खिलाफ पंचायत सचिव द्वारा षडयंत्र पूर्वक लाए गए अविश्वास प्रस्ताव में बहुमत साबित करने के लिए एक माह का समय दिया जाए।
Gwalior Kidnapping incident: शिवाय से मिले सिंधिया कहा- यह बच्चा बड़ा होकर प्रदेश का नवरत्न बनेगा
Gwalior Kidnapping incident:केन्द्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया दो दिवसीय प्रवास के लिए ग्वालियर आए हुए हैं। वे आज शनिवार, 22 फरवरी, 2025 दोपहर को मुरार के सीपी कॉलोनी स्थित शक्कर कारोबारी राहुल गुप्ता के घर पहुंचे। वहां उन्होने शिवाय सहित पूरे परिवार से मुलाकात की। केन्द्रीय मंत्री ने मुलाकात का दौरान कहा, “यह बच्चा बड़ा होकर प्रदेश का नवरत्न बनेगा। छह साल की उम्र में इतनी वीरता और बहादुरी के साथ संकट की घड़ी का सामना किया। यह अपने आप में बहुत बड़ा काम है ।” पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…