/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/WhatsApp-Image-2021-02-12-at-11.34.28.jpeg)
उज्जैन: आज से बीजेपी का प्रशिक्षण वर्ग शुरू होने जा रहा है। वर्ग में शामिल होने के लिए राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया भी उज्जैन पहुंचे। यहां उन्होंने महाकाल के दरबार में पहुंचकर बाब का पूजन अभिषेक किया।
आज से दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग
मध्य प्रदेश बीजेपी का दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग आज से उज्जैन में शुरू होने जा रहा है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma) और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) प्रशिक्षण वर्ग की शुरुआत करेंगे। यह प्रशिक्षण वर्ग कल यानी 13 फरवरी तक चलेगा।
इस प्रशिक्षण वर्ग में बीजेपी का वरिष्ठ नेतृत्व विधायकों से कई मुद्दों पर चर्चा करेगा। इस दौरान पार्टी पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे। बता दें कि, यह पहला मौका होगा जब कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए विधायक और मंत्री भी बीजेपी के प्रशिक्षण वर्ग में शामिल हो रहे हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें