सागर. प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार में मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा है कि वे बीजेपी में आकर बेहद खुश हैं। उन्होंने कहा कि यह रामभक्तों की पार्टी है और झूठी घोषणाएं नहीं करती।
दरअसल, गुरुवार को चंद्रापुर और झिला में बीजेपी के सेक्टर सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कहने को तो मैं कांग्रेस शासन काल में 15 महीने तक मंत्री रहा, लेकिन गुटबाजी के कारण छोटे-छोटे कामों में अड़ंगा डाला जाता रहा लेकिन शिवराज सरकार में किसान नौजवान और गरीबों की चिंता पहले की जा रही हैं।