Advertisment

सिंधिया ने दी बड़ी खुशखबरी: अब ग्वालियर में बनेंगे ब्रिटानिया के बिस्किट, नई यूनिट में महिलाओं के हाथ में होगी पूरी कमान

Britannia In Gwalior: बिस्किट और वेफर बनाने वाली कंपनी ब्रिटानिया की यूनिट ग्वालियर में भी शुरू हो रही है।

author-image
Rohit Sahu
सिंधिया ने दी बड़ी खुशखबरी: अब ग्वालियर में बनेंगे ब्रिटानिया के बिस्किट, नई यूनिट में महिलाओं के हाथ में होगी पूरी कमान

Britannia In Gwalior: बिस्किट और वेफर बनाने वाली कंपनी ब्रिटानिया की यूनिट ग्वालियर में भी शुरू हो रही है। इसकी जानकारी केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दी है। इसकी कमान महिलाओं के हाथमें होगी। यूनिट में महिलाएं ही बिस्किट बनाने पैकेजिंग करने और मैनेजमेंट का काम देखेंगी। खास बात यही है कि इस यूनिट को पूरी तरह से महिलाएं ही ऑपरेट करने वाली हैं। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने खुद अपने X अकाउंट पर यह जानकारी दी। ब्रिटानिया की यह उत्तर भारत में पहली यूनिट होगी। इससे ग्वालियर और आसपास की महिलाओं के लिए रोजगार के नए अवसर मिलेंगे।

Advertisment
महिलाओं के हाथ में होगी पूरी कमान

https://twitter.com/JM_Scindia/status/1849383594663329900

सिंधिया ने अपने X अकाउंट पर पोस्ट कर जानकारी दी कि ग्वालियर की सभी महिलाओं-बहनों के लिए सुखद समाचार है। नामी कंपनी ब्रिटानिया अब उत्तर भारत में अपनी पहली यूनिट ग्वालियर में स्थापित करने जा रही है, जिसका संचालन महिला विंग करेगी। इससे संपूर्ण अंचल की लाडली बहनों के लिए रोजगार और आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा।

क्षेत्र में रोजगार को मिलेगा बढ़ावा

इस पहल से ग्वालियर-चंबल अंचल को बड़ा फायदा होगा। इससे सैकड़ों लोगों को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। खासकर महिलाओं में को रोजगार के नए मौके मिलेंगे क्योंकि यह यूनिट महिलाओं द्वारा ही संचालित की खुशी है। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर में रोजगार लाने का वादा किया था, जिसे पूरा कर रहे हैं। ब्रिटानिया उत्तर प्रदेश में थी, वह ग्वालियर में लेकर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें: सावधान: कहीं आप तो नहीं खा रहे ये दवाइयां, क्वालिटी टेस्ट में हुईं फेल, विटामिन और एसिडिटी की भी गोली, देखें लिस्ट

Advertisment
घर के पास ही महिलाओं को मिलेगा रोजगार

ब्रिटानिया की यूनिट का संचालन पूरी तरह से महिलाएं करेंगी। ऐसे में क्षेत्र के आसपास की महिलाओं को उनके घर के पास ही रोजगार के अवसर मिलेंगे। महिलाओं को उनके घर शहर में ही रोजगार मिल जाएगा। साथ ही एक सुरक्षित माहौल भी मिलेगा क्योंकि प्लांट में सिर्फ महिलाएं ही कामा करेंगी।

यह भी पढ़ें: बुदनी उपचुनाव: बीजेपी प्रत्याशी रमाकांत भार्गव ने भरा पर्चा, नामांकन रैली में शामिल हुए सीएम मोहन, शिवराज और वीडी शर्मा

madhya pradesh news Jyotiraditya Scindia news ज्योतिरादित्य सिंधिया jyotiraditya scindia gave great news britannia unit coming in gwalior britannia plant in gwalior britannia command in hands of women ladli behana get jobs in gwalior ग्वालियर में ब्रिटानिया
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें