/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/jyotiraditya-scindia-digvijay-singh-meeting-bhopal-school-event-MP-hindi-news-2025-zvj.webp)
हाइलाइट्स
- भोपाल में दिखी सकारात्मक राजनीति की झलक।
- दिग्विजय का हाथ पकड़कर मंच पर लेकर गए सिंधिया।
- सिंधिया की पहल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल।
Jyotiraditya Scindia Digvijay Singh Meeting Video Viral Bhopal MP Politics: राजनीति में मतभेद कितने भी हों, आपसी रिश्तों और शिष्टाचार से उन्हें दूर किया जा सकता है। इसका उदाहरण शुक्रवार को भोपाल में उस समय देखने को मिला जब एक निजी स्कूल के उद्घाटन समारोह में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के प्रति आदर का भाव दर्शाते हुए उन्हें मंच तक ससम्मान आमंत्रित किया। सिंधिया खुद दिग्विजय सिंह के पास पहुंचे और उन्हें हाथ पकड़ कर मंच पर ले गए। इस दौरान सभागार तालियों से गूंज उठा। यह दृश्य सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और इसे सकारात्मक राजनीति का प्रतीक माना जा रहा है। साथ ही लोग इस अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
https://twitter.com/BansalNews_/status/1953807501071147268
स्कूल कार्यक्रम बना राजनीतिक शिष्टाचार का मंच
भोपाल में एक निजी स्कूल के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की मुलाकात ने सियासी गलियारे में चर्चा का विषय बन गई। दरअसल, कार्यक्रम में जैसे ही मुख्य अतिथि सिंधिया मंच पर पहुंचे, उन्होंने देखा कि दिग्विजय सिंह नीचे श्रोताओं के बीच बैठे हुए हैं।
दिग्विजय सिंह को मंच पर ले गए सिंधिया
इस दौरान राजनीतिक मतभेदों को दरकिनार करते हुए सिंधिया मंच से उतरकर खुद उनके पास पहुंचे, हाथ जोड़कर अभिवादन किया और फिर ससम्मान उन्हें मंच पर लेकर आए। इस दौरान उन्होंने दिग्विजय सिंह की पत्नी का भी हाथ जोड़कर अभिवादन किया। इस दृश्य पर पूरा सभागार तालियों से गूंज उठा। अब कांग्रेस और बीजेपी के नेताओं की मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Jyotiraditya-Scindia-Digvijay-Singh-1.webp)
सिंधिया और दिग्विजय के मिलने का वीडियो वायरल
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इसे भारतीय राजनीति में सकारात्मकता और परंपराओं के प्रति सम्मान का बेहतरीन उदाहरण बता रहे हैं। इस सिंधिया के इस व्यवहार को लोग सकारात्मक राजनीति की मिसाल बता रहे हैं।
लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
ये खबर भी पढ़ें...MP Rashtriya Samman: एमपी संस्कृति विभाग ने घोषित किए 8 राष्ट्रीय सम्मान, सोनू निगम समेत कई हस्तियों को मिलेगा सम्मान
फिर देखने को मिली राजनीति की खूबसूरती
एक यूज़र ने वीडियो को एक्स (पूर्व ट्विटर) पर साझा करते हुए लिखा— 'भले ही वह हमारे वैचारिक विरोधी हों, लेकिन उम्र में बड़े और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हैं, इसलिए उनका सम्मान किया जाना चाहिए। आज एक बार फिर सिंधिया परिवार के संस्कार और मध्यप्रदेश की राजनीति की गरिमा देखने को मिली।'"
विचारधारा अलग, संबंधों में गरिमा कायम
राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि विरासत सिर्फ संपत्ति नहीं, बल्कि संस्कारों और परंपराओं का आदान-प्रदान भी होती है। विचारधारा भले जुदा हो, लेकिन आदर का रिश्ता अलग होता है, सिंधिया की यह पहल इसी भावना को दर्शाती है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें