भोपाल: विजयपुर की हार पर बीजेपी में रार, प्रचार के लिए मुझे नहीं बुलाया: सिंधिया. ‘हार पर चिंतन करना होगा ये चिंता की बात’, सिंधिया के बयान पर बीजेपी ने दिया जवाब, प्रदेश महामंत्री भगवान दास सबनानी का बयान, प्रचार के लिए सिंधिया को बुलाया था: सबनानी. अपनी व्यस्तताएं के चलते नहीं आए सिंधिया: सबनानी, ‘सीएम, प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश संगठन महामंत्री ने बुलाया था’, सिंधिया के प्रचार में नहीं पहुंचने पर उठे थे सवाल.
आज का मुद्दा- अध्यक्ष की ‘रेस’..कौन होगा ‘फेस’? क्या वीडी शर्मा फिर बनेंगे पहली पसंद?
भारतीय जनता पार्टी में संगठन पर्व चल रहा है...ये पर्व खत्म होते ही मध्यप्रदेश बीजेपी को नया अध्यक्ष मिल जाएगा...पिछले...