Advertisment

Jyotiraditya Scindia: नागरिक उड्डयन मंत्री बोले- सरकार चाहती है हवाई चप्पल पहनने वाले व्यक्ति को भी हवाई सफर की सुविधा देना

author-image
Bansal News
Jyotiraditya Scindia: नागरिक उड्डयन मंत्री बोले- सरकार चाहती है हवाई चप्पल पहनने वाले व्यक्ति को भी हवाई सफर की सुविधा देना

इंदौर। देश में विमानन सेवाओं को आम आदमी के लिए किफायती बनाने पर जोर देते हुए केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार को कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार हवाई चप्पल पहनने वाले व्यक्ति को भी हवाई सफर की सुविधा देना चाहती है।

Advertisment

सिंधिया ने इंदौर में संवाददाताओं से कहा, 'हम आम लोगों तक हवाई यात्रा की किफायती सुविधा पहुंचाना चाहते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बार-बार कहते हैं कि यह सुविधा ऐसी होनी चाहिए कि हवाई चप्पल पहनने वाला व्यक्ति भी हवाई सफर कर सके। भारत में इस संकल्प को साकार करने की पूरी क्षमता है।'

नागरिक उड्डयन मंत्री ने बताया कि देश में हवाई सेवाओं के विस्तार की योजना पर इस मकसद से काम किया जा रहा है कि आने वाले दशक में अधिक से अधिक आम लोग विमान से यात्रा कर सकें। उन्होंने यह भी बताया कि पिछले चार सालों के दौरान घरेलू नागर विमानन क्षेत्र के विस्तार के तहत कई छोटे शहरों में नये हवाई अड्डे शुरू किए गए हैं।

इसके साथ ही, इन स्थानों को बड़े शहरों से जोड़ने वाले नये मार्गों पर हवाई सेवाएं शुरू की गई हैं। इस बीच, सिंधिया ने राशन और कपड़ों से लदे नौ ट्रकों को इंदौर में हरी झंडी दिखाकर श्योपुर के लिए रवाना किया। श्योपुर, राज्य के भारी बारिश और बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित जिलों में शुमार है।

Advertisment

अधिकारियों ने बताया कि इंदौर नगर निगम ने श्योपुर के बाढ़ पीड़ितों के लिए इस राहत सामग्री का इंतजाम किया है। मोदी सरकार में पिछले महीने बतौर नागरिक उड्डयन मंत्री शामिल किए गए सिंधिया ने मालवा-निमाड़ अंचल में मंगलवार से तीन दिवसीय 'जन आशीर्वाद यात्रा' शुरू की थी। उनकी यह यात्रा बृहस्पतिवार को इंदौर में समाप्त होगी।

News hindi news एयरपोर्ट madhya pradesh mp news in hindi bjp national National News national news hindi news MP news indore Indore News Jyotiraditya Scindia ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी indore News in Hindi airport मप्र न्यूज इंदौर न्यूज airports Ashirwad Yatra new airports new airports in india obc leader आर्शीवाद यात्रा नया एयरपोर्ट हवाई अड्डा
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें