इंदौर। पूर्व केन्द्रीय मंत्री और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया Jyotiraditya Scindia Child Treatment की पहल पर 10 बच्चों का इलाज कराया गया है जिससे सभी बच्चे ठीक होकर अपने घर लौट आए। जानकारी के अनुसार सिंधिया ने 10 बच्चों को इलाज के लिए ग्वालियर से इंदौर के अपोलो हॉस्पिटल भेजा गया। इन बच्चों के दिल में छेद था, लेकिन गरीबी की वजह से इनके परिजन कई वर्षो से इलाज नहीं करा पा रहे थे।
बच्चे पूरी तरह से ठीक हो गए
परिजनों ने अपने बच्चों की इस समस्या की जानकारी सिंधिया को दी। जिसके बाद सिंंधिया के पहल के बाद इन बच्चों कामुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना शुरू के माध्यम से किया गया। इलाज के बाद बच्चे पूरी तरह से ठीक हो गए। बच्चों की जब अस्पताल से छूट्टी हो गई तो जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने इन बच्चों से मुलाकात की और उन्हें हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया।
जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने बच्चों और अभिभावकों से बात की और बच्चों का सम्मान भी किया। उन्होंने निर्देश दिए कि आगे भी इन बच्चों की हरसंभव सहायता की जाएगी. इन छोटे बच्चों के चेहरों पर सुखद मुस्कान किसी आशीर्वाद से कम नहीं है।
बच्चों का फ्री ऑपरेशन कराया जाता है
प्रदेश में हृदय रोग से प्रभावित बच्चों के उपचार के लिए मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना शुरू की गई है। इस योजना में हृदय रोग से प्रभावित बच्चों का फ्री ऑपरेशन कराया जाता है.]लेकिन कई इलाकों में ऐसे अस्पताल नहीं हैं जहां इन बच्चों का इलाज हो सके. यही वजह है कि सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने क्षेत्र ग्वालियर के 10 बच्चों को इंदौर के अपोलो अस्पताल भिजवाया।