ग्वालियर। BJP से राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया jyotiraditya scindia gwalior शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर ग्वालियर पहुंचे। एक दिवसीय दौरे पर आए सिंधिया पंचकल्याणक महोत्सव में शिरकत किया। यहां पर मीडिया से बात करते हुए सिंधिया ने एक बार फिर कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला। सिंधिया ने गोडसे समर्थक बाबूलाल चौरसिया के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस की कथनी और करनी में अंतर है। वो बोलती कुछ है और करती कुछ है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सिद्धांत व मूल्य बिल्कुल शून्य हो गए हैं।
ग्वालियर,फूलबाग मैदान में आयोजित पंचकल्याणक कार्यक्रम में पहुंच कर परम् पूज्यनीय जैन मुनियो का आशीर्वाद व उनके आदर्श विचार सुनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ|
इस दौरान राज्यसभा सांसद आदरणीय श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया जी सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे| pic.twitter.com/z4GiARvZRA
— Pradhuman Singh Tomar (@PradhumanGwl) February 27, 2021
इसका पूरा आनंद उठाएं और आशीर्वाद लीजिए
दोपहर 12 बजे एयरपोर्ट से सीधे फूलबाग पंच कल्याण महोत्सव पहुंचे सिंधिया ने यहां मुनिश्री का आशीर्वाद लिया। इसके बाद वह सभी के बीच में जाकर जमीन पर बैठ गए। यह देख सभी लोग आश्चर्य में पड़ गए। पहली बार लोगों ने ग्वालियर स्टेट के सिंधिया को इस तरह जमीन बैठते हुए देखा। जमीन पर बैठकर ही उन्होंने मुनिश्री विहर्ष सागर के प्रवचन सुने। साथ ही कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि पंच कल्याण महोत्सव ग्वालियर की धरती पर हो रहा है। इसका पूरा आनंद उठाएं और आशीर्वाद लीजिए।
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कप्तान सिंह सोलंकी से की मुलाकात
इसके बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कप्तान सिंह सोलंकी से मुलाकात की। सिंधिया पूर्व राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी के घर पहुंकर मुलाकात की और प्रदेश के राजनीतिक मसलों पर
चर्चा की। दोनों नेताओं के बीच कुछ मिनटों तक चर्चा चलती रही। बताया जा रहा है कि सिंधिया पहली बार कप्तान सिंह सोलंकी के घर पहुंचे थे। कप्तान सिंह के परिजनों ने सिंधिया का स्वागत किया।