Advertisment

Jyotiraditya Scindia: सिंधिया ने किया देश की नई हेली नीति का एलान, जानिए क्या है खास

Jyotiraditya Scindia: सिंधिया ने किया देश की नई हेली नीति का एलान, जानिए क्या है खास Jyotiraditya Scindia: announced the country's new heli policy, know what is special

author-image
Bansal News
Jyotiraditya Scindia: सिंधिया ने किया देश की नई हेली नीति का एलान, जानिए क्या है खास

देहरादून। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शुक्रवार को कहा कि हवाई यात्रा को आम आदमी के लिए सुलभ बनाने के लिए देश भर में हवाई संपर्क मार्ग बढ़ाए जा रहे हैं और हवाई अड्डों का विस्तारीकरण और उच्चीकरण किया जा रहा है।

Advertisment

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ प्रदेश में सात नई जगहों के लिए हेली सेवाएं शुरू करने और यहां जौलीग्रांट हवाई अड्डे की नई टर्मिनल बिल्डिंग का लोकार्पण करने के बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सिंधिया ने कहा कि देशभर में वायु संपर्क मार्ग बढ़ाए जा रहे हैं और हवाई अड्डों का विस्तारीकरण, उच्चीकरण व सौंदर्यीकरण किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच है कि आम आदमी भी आसानी से हवाई यात्रा कर सके। सिंधिया ने कहा कि यहां जौलीग्रांट हवाई अडडे पर पहले प्रति घंटा 250 व्यक्ति आवाजाही कर सकते थे और यह क्षमता अब बढ़कर 1200 व्यक्ति प्रतिघंटा हो गई है। उन्होंने बताया कि हवाई अड्डे पर दूसरे चरण का काम जल्द ही शुरू होगा और इसके पूरा होने पर यह क्षमता 1800 व्यक्ति प्रति घंटा हो जायेगी। सिंधिया ने इस दौरान उत्तराखंड से अपने जुडाव को भी याद किया और कहा कि प्रदेश से उनका नाता पुराना है।

उन्होंने कहा, ‘‘आज मेरे लिए ये भावुक क्षण भी हैं। मैं 30 वर्ष पहले देहरादून में शिक्षा ग्रहण करने आया था। पांच वर्ष तक मैंने यहां जीवन के उच्च मूल्यों की शिक्षा ली।’’ उत्तराखंड को 'देवलोक' बताते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पूरे देश को यहीं से आशीर्वाद प्रदान होता है। उन्होंने कहा कि यह एक ऐसा प्रदेश है जहां प्राकृतिक सौंदर्य, पर्यटन, उद्योग, व्यापार की अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार मिलकर उत्तराखंड को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएंगे।

Advertisment

सिंधिया ने कहा कि नागरिक उड्डयन और पर्यटन एक ही सिक्के के दो पहलू हैं और इसलिए प्रदेश में हवाई यात्रा की सुविधाओं में इजाफा किया जा रहा है। इस मौके पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि केंद्र के सहयोग से प्रदेश में हवाई संपर्क को मजबूत किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने विमान ईंधन (एटीएफ) पर लगने वाली वैट की दर 20 प्रतिशत से घटाकर दो प्रतिशत कर दी है जिससे अधिक से अधिक हेली कंपनियां प्रदेश का रूख करें।

शुक्रवार को शुरू हुई नई हेली सेवाओं में पवनहंस द्वारा देहरादून-हल्द्वानी/पंतनगर-देहरादून, पंतनगर-पिथौरागढ़-पंतनगर, देहरादून-श्रीनगर-देहरादून, देहरादून-गौचर-देहरादून और देहरादून-पिथौरागढ़-देहरादून के लिए हेलीसेवा शुरू की गई हैं जबकि हेरीटेज कंपनी द्वारा सहस्त्रधारा-चिन्यालीसौड़-सहस्त्रधारा और सहस्त्रधारा-गौचर-सहस्त्रधारा के लिए हेलीसेवा प्रारंभ की गई।

Jyotiraditya Scindia Airports Authority of India flight Dehradun Hindi Samachar Dehradun News in Hindi Latest Dehradun News in Hindi Foreign indian trade monetary policy Pushkar Singh Dhami 3rd Helicopter Summit air service for chinyalisaur air service for gauchar direct air service for haldwani heli-disha jolly grant airport new heli policy new heli policy of india new helicopter policy Udan yojana
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें