नई दिल्ली। नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया Jyotiraditya Scindia ने सोमवार को कहा कि एअर इंडिया एक सितंबर से मध्य प्रदेश के इंदौर और संयुक्त अरब अमीरात के दुबई के बीच साप्ताहिक उड़ान का संचालन शुरू करेगी। सिंधिया मध्य प्रदेश से राज्य सभा सांसद है।
मंत्री Jyotiraditya Scindia ने ट्विटर पर कहा, ‘‘इंदौर के लोगों के लिए खुशखबरी! एअर इंडिया इंदौर और दुबई के बीच नयी उड़ान सेवा शुरू करने जा रही है जो फिलहाल सप्ताह में एक दिन (बुधवार को) संचालित होगी।’’ नागर विमानन राज्य मंत्री वी के सिंह ने 22 जुलाई को लोकसभा में कहा था कि एअर इंडिया में विनिवेश के लिए योग्य इच्छुक बोलीदाताओं से 15 सितंबर तक वित्तीय बोली मिलने की संभावना है।
इंदौर वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी ! इंदौर और दुबई के बीच 1 सितम्बर से @airindiain की नई विमान सेवाएं शुरू होने जा रही हैं जो अभी सप्ताह में एक दिन (बुधवार) चलेंगी। 1/2 @ChouhanShivraj @iShankarLalwani @KailashOnline @S_MahajanLS @tulsi_silawat
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) August 23, 2021