नई दिल्ली। केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बृहस्पतिवार को निजी क्षेत्र की एयरलाइन इंडिगो की बरेली-मुंबई उड़ान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस विमान सेवा का परिचालन क्षेत्रीय संपर्क योजना ‘उड़ान’ के तहत किया जाएगा।
नागर विमानन राज्य मंत्री वी. के. सिंह और बरेली से सांसद संतोष गंगवार भी नयी दिल्ली से वीडियो कांफ्रेंस के जरिए इस मौके पर उपस्थित थे। नागर विमानन मंत्रालय ने ट्विटर पर कहा, ‘‘बरेली हवाईअड्डे को उड़ान योजना के तहत वाणिज्यिक उड़ानों के परिचालन के लिए उन्नत किया गया है। लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर, कानपुर, हिंडन, आगरा और प्रयागराज के बाद बरेली उत्तर प्रदेश का आठवां हवाईअड्डा है।’’
Bareilly to Fly High!
HMCA, Sh @JM_Scindia Ji along with MoS, General (Retd.) Dr. @Gen_VKSingh Ji, and Sh @santoshgangwar Ji, Member of Parliament, Bareilly, today flagged off the new flight under #UDAN connecting Bareilly with Mumbai in a virtual ceremony. #SabUdenSabJuden pic.twitter.com/J7gqpbwp0f
— MoCA_GoI (@MoCA_GoI) August 12, 2021
मंत्रालय ने कहा कि उड़ान योजना के तहत उप्र में करीब 55 मार्गों पर विमान सेवाओं का संचालन शुरू किया गया है। बरेली-मुंबई उड़ान को रवाना करने के बाद सिंधिया ने ट्विटर पर कहा कि एलायंस एअर भी 26 अगस्त से बरेली-दिल्ली मार्ग पर उड़ानों का परिचालन शुरू करेगी।
The commencement of the flight operations from Bareilly will not only improve transportation facilities in the region but will also open immense opportunities in tourism, education, industry and trade and commerce for the region: Shri @JM_Scindia pic.twitter.com/Ex0oFFs0NS
— PIB Civil Aviation (@Pib_MoCA) August 12, 2021