Advertisment

Jyoti Malhotra Pakistan Shadi: पाकिस्तान में शादी करना चाहती थी ज्योति मल्होत्रा, ISI एजेंट अली हसन के साथ चैट वायरल

Jyoti Malhotra Pakistan Shadi: ज्योति मल्होत्रा ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के अधिकारी अली हसन से व्हाट्सएप पर कहा था कि मेरी शादी पाकिस्तान में करा करवा दो।

author-image
Rahul Garhwal
Jyoti Malhotra Pakistan me Shadi chat viral jasoos

हाइलाइट्स

  • ज्योति मल्होत्रा पर पाकिस्तान के लिए जासूसी का आरोप
  • ज्योति ने कहा- मेरी पाकिस्तान में शादी करवा दो
  • पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के अधिकारी के साथ चैट वायरल
Advertisment

Jyoti Malhotra Pakistan Shadi: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में अरेस्ट हुई ज्योति मल्होत्रा को लेकर एक और खुलासा हुआ है। ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तान में शादी करना चाहती थी। पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के अधिकारी अली हसन के साथ ज्योति मल्होत्रा की व्हाट्सएप चैट सामने आई है।

अली हसन ने ये कहा था

वायरल व्हाट्सएप चैट में अली हसन ज्योति मल्होत्रा से कहता है कि 'जो यार, मेरे दिल से दुआ निकलती है हमेशा कि आप खुश रहो। आप हमेशा हंसते-खेलते रहो। जीवन में कभी कोई गम नहीं आएगा। इस मैसेज पर ज्योति मल्होत्रा ने हंसने वाला इमोजी भेजा।

ज्योती बोली- मेरी शादी पाकिस्तान में करवा दो

ज्योति मल्होत्रा ने अगला मैसेज किया कि मेरी शादी पाकिस्तान में करवा दो। इस चैट से साफ पता चलता है कि ज्योति मल्होत्रा का पाकिस्तान के साथ एक इमोशनल अटैचमेंट था। वो पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के अधिकारी अली हसन से लगातार कॉन्टैक्ट में थी और खूब बात करती थी।

Advertisment

Jyoti Malhotra Youtuber pakistani jasoos

ज्योति के 4 बैंक अकाउंट

सूत्रों के मुताबिक पुलिस ज्योति के चारों बैंक अकाउंट को खंगाल रही है। उसके एक बैंक अकाउंट में दुबई से ट्रांजेक्शन होने की जानकारी भी मिली है। जांच एजेंसी अब ज्योति के सभी बैंक अकाउंट खंगाल रही है और ये पता कर है कि उसके अकाउंट में पैसा कहां-कहां से आ रहा था।

17 मई को अरेस्ट हुई थी ज्योति मल्होत्रा

हरियाणा के हिसार की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी करने और संवेदनशील जानकारी शेयर करने के आरोप में अरेस्ट किया था। 17 मई को गिरफ्तारी के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया था। कोर्ट ने ज्योति को 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा था।

अली हसन से कैसे मिली थी ज्योति

Jyoti Malhotra Pakistan me Shadi

ज्योति मल्होत्रा ने 2023 में कमीशन एजेंटों के जरिये वीजा लेकर पाकिस्तान की यात्रा की थी। वहां उसकी मुलाकात पाकिस्तानी हाई कमीशन के अधिकारी एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से हुई, जिसे हाल ही में भारत से निष्कासित कर दिया गया था। दानिश के जरिये ज्योति अली हसन से मिली थी।

Advertisment

ज्योति मल्होत्रा का इंस्टाग्राम अकाउंट सस्पेंड

जासूसी के आरोप में गिरफ्तारी के बाद यूट्यूबर और ट्रैवल ब्लॉगर ज्योति मल्होत्रा का इंस्टाग्राम अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है। इंस्टाग्राम पर ज्योति के 1.31 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स थे। ज्योति के यूट्यूब चैनल 'ट्रैवल विद जो' के 3.77 लाख सब्सक्राइबर्स हैं।

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

बद्रीनाथ से रामेश्वरम तक IRCTC लाया 17 दिन का शानदार सस्ता टूर पैकेज, जानें डिटेल

Advertisment

IRCTC Tour Package: अगर आप भी भारत के प्रमुख तीर्थस्थलों की यात्रा का सपना संजोए बैठे हैं, तो अब आपके लिए एक सुनहरा अवसर आया है। भारतीय रेलवे के पर्यटन विभाग IRCTC ने एक विशेष टूर पैकेज लॉन्च किया है, जिसके तहत बद्रीनाथ से लेकर रामेश्वरम तक की 17 दिन की आध्यात्मिक यात्रा कराई जाएगी। इस यात्रा में भारत के कई प्रसिद्ध और पूजनीय धार्मिक स्थलों के दर्शन कराए जाएंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

Jyoti Malhotra YouTuber jyoti malhotra jyoti malhotra news hindi jyoti malhotra youtube channel name jyoti malhotra news jyoti malhotra images jyoti malhotra instagram jyoti malhotra pakistan vlog jyoti malhotra pakistan marriage Jyoti Malhotra asked official to get her married in Pakistan Jyoti Malhotra Pakistan Shadi Jyoti Malhotra Pakistan me Shadi Jyoti Malhotra Pakistan me Shadi chat viral Jyoti Malhotra jasoos Jyoti Malhotra ISI Ali Hassan chat viral
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें