Jyoti Malhotra Spy Case: पुलिस ने यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा और हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (HSGMC) के एक अधिकारी हरकीरत सिंह को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के लिए जासूसी करने के आरोप में हिरासत में लिया है।
ज्योति मल्होत्रा का यूट्यूब चैनल ‘ट्रैवल विद JO’ और इंस्टाग्राम अकाउंट लाखों फॉलोअर्स के साथ काफी पॉपुलर था, जिसका इस्तेमाल पाकिस्तानी नैरेटिव को बढ़ावा देने के लिए किया जा रहा था।
क्या है पूरा मामला?
पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा पर पाकिस्तानी प्रोपेगैंडा फैलाने में शामिल होने के गंभीर आरोप लगे हैं। मामले में HSGMC के पर्यटन और IT विभाग के प्रमुख हरकीरत सिंह भी शामिल पाया गया है, जिन पर आरोप है कि उसने ज्योति मल्होत्रा को दो बार पाकिस्तान का वीजा दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
यह भी पढ़ें- Rail Project Compensation Dispute: कांकेर के अंतागढ़ रेलवे स्टेशन पर किसानों का रेल रोको आंदोलन आज, नहीं मिला मुआवजा
हरकीरत सिंह ने पद का उठाया गलत फायदा
जांच के दौरान पता चला है कि हरकीरत सिंह अपने पद का दुरुपयोग करते हुए HSGMC के माध्यम से पाकिस्तान यात्राओं के वीजा का प्रबंधन करता था और इस सुविधा का गलत तरीके से फायदा उठाया गया।
फिलहाल में पुलिस इस बात की गहन जांच कर रही है कि HSGMC के अन्य किन-किन लोगों का इस जासूसी नेटवर्क से संबंध हो सकता है और यह नेटवर्क कितना व्यापक है।
नैरेटिव वॉरफेयर के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल
पुलिस के अनुसार, यह मामला ‘नैरेटिव वॉरफेयर’ का हिस्सा है, जहां सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को एजेंट के रूप में विकसित किया जाता है। इनके जरिए देश विरोधी प्रचार और गलत सूचनाएं फैलाई जाती हैं।