Advertisment

53rd Chief Justice of India: SC के अगले चीफ जस्टिस बनेंगे जस्टिस सूर्यकांत, CJI गवई ने कानून मंत्रालय भेजा प्रस्ताव

53rd Chief Justice of India: जस्टिस सूर्यकांत जल्द ही देश के 53वें मुख्य न्यायाधीश (CJI) के रूप में पदभार संभालने वाले हैं। CJI गवई की सिफारिश के साथ ही Supreme Court Judge Seniority के आधार पर उनकी नियुक्ति प्रक्रिया औपचारिक रूप से शुरू हो चुकी है।

author-image
Shaurya Verma
53rd Chief Justice of India: SC के अगले चीफ जस्टिस बनेंगे जस्टिस सूर्यकांत, CJI गवई ने कानून मंत्रालय भेजा प्रस्ताव

हाइलाइट्स

  • जस्टिस सूर्यकांत होंगे भारत के 53वें CJI
  • CJI गवई ने उत्तराधिकारी के रूप में भेजी सिफारिश
  • 24 नवंबर 2025 को संभालेंगे नया कार्यभार
Advertisment

53rd Chief Justice of India: भारत के न्यायिक इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है। मौजूदा चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) बी.आर. गवई ने औपचारिक रूप से केंद्रीय कानून मंत्रालय को जस्टिस सूर्यकांत के नाम की सिफारिश भेज दी है। इसके साथ ही भारत के 53वें मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हो गई है। CJI Surya Kant आने वाले समय में न्यायपालिका की बागडोर संभालेंगे।

कब संभालेंगे पदभार?

मौजूदा CJI बी.आर. गवई 23 नवंबर 2025 को सेवानिवृत्त होंगे, जिसके बाद जस्टिस सूर्यकांत 24 नवंबर 2025 को शपथ लेकर भारत के 53वें CJI (Chief Justice of India) के रूप में पदभार ग्रहण करेंगे। उनका कार्यकाल लगभग 15 महीने का होगा, जो 9 फरवरी 2027 तक रहेगा।

वरिष्ठता क्रम में सबसे आगे हैं जस्टिस सूर्यकांत

सुप्रीम कोर्ट की परंपरा के अनुसार, सबसे वरिष्ठ न्यायाधीश को ही CJI नियुक्त किया जाता है। जस्टिस सूर्यकांत मौजूदा मुख्य न्यायाधीश के बाद सीनियरिटी लिस्ट में पहले स्थान पर हैं, इसलिए वे स्वाभाविक रूप से अगले CJI बनेगें।

Advertisment

जस्टिस सूर्यकांत की शिक्षा और प्रारंभिक जीवन

  • जन्म: 10 फरवरी 1962, पेट्वर गांव, हिसार (हरियाणा)

  • स्नातक: गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, हिसार (1981)

  • एलएलबी: महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक (1984)

  • 1984 में वकालत की शुरुआत

  • 1985 में पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में प्रैक्टिस शुरू

CJI Surya Kant का शुरुआती जीवन एक साधारण ग्रामीण परिवेश में बीता, लेकिन उन्होंने दृढ़ संकल्प और मेहनत के दम पर देश की सर्वोच्च अदालत में अपनी जगह बनाई।

न्यायिक करियर और उपलब्धियां

जस्टिस सूर्यकांत के नाम कई महत्वपूर्ण पद और उपलब्धियाँ दर्ज हैं:

वर्षपद / उपलब्धि
2000हरियाणा के सबसे युवा एडवोकेट जनरल बने
2001वरिष्ठ अधिवक्ता (Senior Advocate) का दर्जा
2004पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के स्थायी न्यायाधीश
2018हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश
वर्तमानसुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठतम न्यायाधीश
Advertisment

सामाजिक न्याय से जुड़ा रहा न्यायिक दृष्टिकोण

अपनी न्यायिक यात्रा के दौरान जस्टिस सूर्यकांत ने निम्न मुद्दों पर सशक्त फैसले सुनाए:
भूमि अधिग्रहण और मुआवजा
आरक्षण एवं सामाजिक न्याय
पीड़ितों के अधिकार
सार्वजनिक संसाधनों का संरक्षण
संवैधानिक संतुलन और नागरिक अधिकार

उनकी न्यायिक शैली उन्हें न्यायपालिका में एक संवेदनशील और सामाजिक रूप से जिम्मेदार चेहरा बनाती है।

Supreme Court के अगले CJI के रूप में बड़ी जिम्मेदारी

भारत के 53वें मुख्य न्यायाधीश (53rd Chief Justice of India) बनने के बाद, जस्टिस सूर्यकांत से अपेक्षा की जा रही है कि वे न्याय व्यवस्था में पारदर्शिता और गति दोनों को बढ़ावा देंगे।

Advertisment

SC Stray Dog Case: देश की इमेज विदेश में खराब हो रही – SC, आवारा कुत्ते मामले में सभी मुख्य सचिव 3 नवंबर को तलब

सुप्रीम कोर्ट ने आवारा कुत्तों के बढ़ते मामलों पर गंभीर नाराजगी जताते हुए पश्चिम बंगाल और तेलंगाना को छोड़कर सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों (Chief Secretaries) को 3 नवंबर को कोर्ट में तलब किया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

53rd Chief Justice of India: Justice Surya Kant is the next CJI CJI Surya Kant Appointment of Chief Justice of India Supreme Court Judge Seniority CJI Gavai's Successor
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें