Advertisment

Bengal Election 2021: सुनवाई से अलग हुए जस्टिस चंदा, हाईकोर्ट ने ममता पर लगाया 5 लाख का जुर्माना

Bengal Election 2021: सुनवाई से अलग हुए जस्टिस चंदा, हाईकोर्ट ने ममता पर लगाया 5 लाख का जुर्माना, Justice Chanda separated from the hearing the High Court imposed a fine of 5 lakhs on Mamta

author-image
Shreya Bhatia
Bengal Election 2021: सुनवाई से अलग हुए जस्टिस चंदा, हाईकोर्ट ने ममता पर लगाया 5 लाख का जुर्माना

कोलकाता। (भाषा) कलकत्ता उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति कौशिक चंदा नंदीग्राम विधानसभा सीट से भाजपा के शुभेंदु अधिकारी के निर्वाचन को चुनौती देने वाली पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की याचिका पर सुनवाई से बुधवार को अलग हो गए। उन्होंने बनर्जी पर पांच लाख का जुर्माना भी लगाया। न्यायमूर्ति चंदा ने बनर्जी की इस अर्जी पर 24 जून को फैसला सुरक्षित रखा था कि उनकी चुनाव याचिका पर सुनवाई से न्यायाधीश को खुद को अलग रखना चाहिए। बनर्जी ने न्यायाधीश की ओर से पूर्वाग्रह की आशंका जताई थी। न्यायमूर्ति चंदा ने कहा कि इस अर्जी से पहले उनके फैसले को प्रभावित करने का जानबूझकर एवं सोचा समझा प्रयास किया गया।

Advertisment

ममता पर लगा 5 लाख का जुर्माना

न्यायाधीश को फैसले से अलग करने की मांग जिस तरह से की गई उसे देखते हुए न्यायमूर्ति चंदा ने बनर्जी पर जुर्माना लगाया और कहा कि जुर्माने की रकम दो हफ्ते के भीतर पश्चिम बंगाल बार काउंसिल में जमा करवाई जाए। आदेश में न्यायमूर्ति चंदा ने कहा, ‘‘सुनवाई से अलग करने की मांग को लेकर इस तरह के सोचे-समझे, मनोवैज्ञानिक और आक्रामक प्रयास का सख्ती से प्रतिरोध करना आवश्यक है और याचिकाकर्ता पर पांच लाख रूपये का जुर्माना लगाया जाता है।’’ न्यायमूर्ति चंदा ने बनर्जी की चुनाव संबंधी याचिका को अपनी अदालत से हटा दिया।

ममता की पारंपरिक सीट भवानीपुर खाली

मामला अब किसी दूसरी पीठ को सौंपने के लिए कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति राजेश बिंदल को भेजा जाएगा। बनर्जी की याचिका में न्यायमूर्ति चंदा के सुनवाई से अलग होने का अनुरोध करते हुए दावा किया गया था कि वह 2015 में भारत के अतिरिक्त सॉलिसीटर जनरल नियुक्त किये जाने तक भाजपा के सक्रिय सदस्य थे और चूंकि भाजपा के एक उम्मीदवार के निर्वाचन को चुनौती दी गई है, इसलिए फैसले में पूर्वाग्रह होने की आशंका है। न्यायमूर्ति चंदा ने कहा था कि वह भाजपा के विधिक प्रकोष्ठ के संयोजक कभी नहीं रहे, लेकिन पार्टी की ओर से अनेक मामलों में कलकत्ता उच्च न्यायालय में पेश हुए थे। बनर्जी के वकील ने उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखकर उनकी चुनाव याचिका किसी दूसरी पीठ को सौंपने का अनुरोध किया था।

News state High Court bjp news in hindi fine appeal allegations WEST BENGAL Mamata Banerjee ममता बनर्जी Suvendu adhikari CM Mamata Banerjee Calcutta High Court Nandigram कलकत्ता हाईकोर्ट" news and updates Abhishek Manu Singhvi Election win Impose judge Kaushik Chanda Justice Kaushik Chanda Mamta Banerjee West Bengal Assembly Election 2021 Recusal जज कौशिक चंदा
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें