Long Sitting Problem : आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में ज्यादातर लोग 8-9 घंटे बैठकर काम करते हैं. ऑफिस हो या घर हमें लंबे समय तक एक ही जगह बैठकर काम करना पड़ता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये आदत आपकी सेहत के लिए कितनी हानिकारक साबित हो सकती है?
लंबे समय तक बैठे रहने से हड्डियों और मांसपेशियों में दर्द और खिंचाव हो सकता है. इसके अलावा मोटापा, मधुमेह, हृदय रोग जैसी समस्याएं भी उत्पन्न हो सकती हैं. साथ ही पेट भी बाहर आने लगता है, ऐसे में चिंता की कोई बात नहीं है, आप कुछ आसान उपाय अपनाकर इससे बच सकते हैं. आइए जानते है. इन टिप्स के बारे में…
-स्क्वाट
सिट-अप्स आपकी जांघों और कूल्हों की मांसपेशियों को पूरी तरह सक्रिय रखता है और मेटाबॉलिज्म को भी तेज करता है.
-जम्पिंग जैक्स
इस एक्सरसाइज को करने से कार्डियो को बढ़ावा मिलता है, जिससे कैलोरी बर्न होती है.
-सीढ़ियाँ चढ़ना
यदि आपके पास सीढ़ी है, तो 10 मिनट में कुछ बार ऊपर और नीचे जाने का अभ्यास करें.
–टाईम्ड प्लैंक
प्लैंक करने से आपकी कोर मांसपेशियां सक्रिय हो जाती हैं और पेट को टाइट रखने में मदद मिलती है.
-खड़े होकर करें काम
हर घंटे कुछ देर के लिए खड़े रहें और खड़े-खड़े ही अपना काम करें.
-स्ट्रेचिंग व्यायाम
कुछ सरल स्ट्रेचिंग व्यायाम करें जैसे हाथों को ऊपर उठाना, पैरों को सीधा करना, गर्दन को मोड़ना आदि। हर 30-60 मिनट में एक बार उठें और टहलें. इससे आपकी मांसपेशियों को आराम मिलेगा और रक्त संचार बेहतर होगा.
-डेस्क व्यायाम
कुछ सरल व्यायाम जैसे गर्दन और कंधों को घुमाना, पंजों को ऊपर-नीचे करना आदि, बैठे-बैठे भी किए जा सकते हैं.
-थोड़ा ज्यादा पानी पीना
पानी पीने से आपको बार-बार टॉयलेट जाना पड़ता है, जिससे आपको बार-बार उठने का मौका मिलता है और आप चलते रहते हैं.
-लगातार करें व्यायाम और योग
नियमित रूप से व्यायाम करना और योग करना भी महत्वपूर्ण है, जिससे आपके शारीरिक परिसंचरण और मांसपेशियों की स्थिति में सुधार होगा.
– आंखों रखें का ख्याल
यदि आप लंबे समय तक कंप्यूटर पर काम करते हैं, तो 20-20-20 नियम का पालन करें: हर 20 मिनट में, लगभग 20 सेकंड के लिए 20 फीट दूर देखें। स्टैंडिंग डेस्क, एर्गोनोमिक कुर्सियाँ और अन्य उपकरण मदद कर सकते हैं. सोने और जागने का नियमित समय निर्धारित रखें.
ये भी पढ़ें :-
Weather Update Today: दिल्ली-यूपी समेत इन 10 राज्यों में बारिश के आसार, उत्तराखंड में रेड अलर्ट
Health Care Tips: जानिए योगिक विज्ञान से जुड़े ऐसे 5 हेल्थ टिप्स, जो आपको हमेशा रखेंगे निरोग
MP Elections 2023: समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों की सूची जारी, निवाड़ी से मीरा दीपक यादव को टिकट
Aaj Ka Mudda: राजनीति में ब्यूरोक्रेट्स ले रहे एंट्री, सियासी पिच में उतर चुके कई अफसर