Jupiter-Saturn Great Conjunction: आज करीब 400 साल बाद आकाशगंगा में बेहद अद्भुत नजारा देखने को मिलेगा। आज बृहस्पति और शनि एक-दूसरे के बहुत पास आएंगे। इस दुर्लभ खगोलीय घटना (Astronomical Event) को लोग अपने घरों से खुली आंखों से भी देख सकेंगे।
इससे पहले 1623 में इतने पास आए थे दोनों ग्रह
दरअसल सौर मंडल (Solar System) में आज महत्वपूर्ण खगोलीय घटना (Celestial event) ये होने जा रही है, कि सौर मंडल के दो ग्रह शनि (Saturn) और बृहस्पति (Jupiter) एक-दूसरे के इतने करीब आएंगे कि इनके बीच की दूरी महज 0.1 डिग्री रह जाएगी। 1623 में दोनों ग्रह इतने पास आए थे। अगर आसमान साफ रहा तो लोग अपने घरों से भी शाम 5.30 बजे आधे से एक घंटे तक इस घटना को खुली आंखों से देख सकेंगे।
चमकते तारे जैसा दिखेगा बृहस्पति
आज भारत में अधिकांश शहरों में सूर्यास्त के बाद इस अद्भुत नजारे को देखा जा सकेगा। इस घटनाक्रम के दौरान बृहस्पति एक चमकते तारे जैसा दिखेगा, जबकि शनि उससे ऊपर थोड़ा कम चमक रहा होगा। हालांकि जब बृहस्पति सूर्य का चक्कर लगाते हुए शनि से आगे निकल जाएगा तो दोनों की स्थिति बदल जाएगी।
शनि-बृहस्पति के ऐसे मिलन को कहते हैं ‘ग्रेट कंजक्शन’
बता दें कि, जब दो खगोलीय पिंड पृथ्वी से एक-दूसरे के बहुत करीब नजर आते हैं तो इस घटनाक्रम को ‘कंजक्शन’ (Conjunction) कहा जाता है। शनि और बृहस्पति के इस तरह के मिलन को ‘ग्रेट कंजक्शन’ (Great Conjunction) कहते हैं।
गूगल ने डूडल बनाकर दिखाई अद्भुत नजारे की झलक
इस अद्भुत खगोलीय घटना को लेकर गूगल सर्च इंजन ने खास डूडल (Google Doodle) बनाया है। खगोल विज्ञानियों के मुताबिक, हर 20 साल में शनि और बृहस्पति एक दूसरे के करीब आते हैं, लेकिन इस बार दोनों ग्रह बहुत पास होंगे। इन ग्रहों के बीच की दूरी सिर्फ 0.1 डिग्री रहेगी। ऐसा 400 सालों के बाद हो रहा है। ऐसी घटना 60 साल बाद 2080 को फिर होगी।