Junnardeo New District in MP: मध्यप्रदेश में एक और नया जिला बहुत बनने वाला है। इस जिले का चुनावों में काफी बार जिक्र किया गया था।
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा को तोड़कर सरकार जुन्नारदेव को एक और नया जिला बनाने की तैयारी में है। इस नए जिले के बनने के बाद प्रदेश में जिलों को संख्या 55 से बढ़कर 56 हो जाएगी।
Chhindwara:एक और जिला बनाने की तैयारी में सरकार पाढुंर्ना के बाद जुन्नारदेव को जिला बनाने की तैयारी#mpnews #madhyapradesh #chhindwara #newdistrict #district #Pandhurna #Junnardeo pic.twitter.com/3ZC4epYfNW
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) July 25, 2024
Collectorसे मांगा गया प्रतिवेदन
इस नए जिले को बनाने के लिए सरकार ने कलेक्टर से प्रतिवेदन मंगाया है।
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो राजस्व विभाग ने छिंदवाड़ा कलेक्टर को पत्र लिखकर इसके लिए प्रस्ताव मंगाया है। छिंदवाड़ा की जुन्नारदेव विधानसभा को जिला बनाने की बात काफी समय से की जा रही थी।
विधानसभा चुनाव से पहले बने जिले
प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव के पहले पांढुर्णा-सौंसर को मिलाकर पांढुर्णा जिला बनाया जा चुका है। इसी क्रम मे सतना जिले के मैहर और रीवा जिले के मउगंज को जिला बनाया गया है।
नए तीन जिले को मिलाकर एमपी में वर्तमान में कुल 55 जिले हैं। जुन्नारदेव के बनने के बाद प्रदेश में जिलों की संख्या 56 हो जाएगी।
एमपी में बनेगा एक और नया जिला: छिंदवाड़ा को तोड़कर जुन्नारदेव बनेगा नया जिला, शासन ने कलेक्टर से मांगा प्रतिवेदन#MPNews #Chhindwara #Junnardeo @CMMadhyaPradesh @OfficeOfKNath @dmchhindwara @prochhindwara @kumarviveksahu
पूरी खबर पढ़ें : https://t.co/VCjAB5xq9O pic.twitter.com/s63ho7OPML
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) July 25, 2024
बंटी साहू ने रखा था प्रस्ताव
छिंदवाड़ा भाजपा के व्यापारी प्रकोष्ठ के जिला सह संयोजक बंटी साहू ने लोकसभा चुनाव के रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को जुन्नारदेव (Junnardeo New District in MP) को जिले का दर्जा दिलाने का प्रस्ताव दिया था।
इस प्रस्ताव में जुन्नारदेव जिले में शामिल तहसीलों, क्षेत्रफल, कृषि भूमि, राजस्व के स्रोतों सहित सारी डिटेल दी गई थी। बंटी साहू अब सांसद बन गए हैं।
उनके पत्र पर राजस्व विभाग ने छिंदवाड़ा कलेक्टर से जुन्नारदेव जिला बनाने संबंधी प्रतिवेदन मांगा है।
छिंदवाड़ा लोकसभा में आती हैं 7 विधानसभाएं
छिंदवाड़ा लोकसभा सीट में छिंदवाड़ा, अमरवाड़ा, जुन्नारदेव, परासिया, पांढुर्णा, सौंसर और चौरई विधानसभा सीट हैं।
साल 2023 के विधानसभा चुनाव में छिंदवाड़ा लोकसभा क्षेत्र की सभी सातों विधानसभाओं में कांग्रेस के उम्मीदवारों ने जीत हासिल की थी।
अमरवाड़ा के कांग्रेस विधायक कमलेश शाह ने लोकसभा चुनाव के दौरान विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देकर बीजेपी जॉइन कर ली थी।
शाह उपचुनाव में बीजेपी के टिकट पर जीतकर विधायक चुने जा चुके हैं।
यह भी पढ़ें- MP Weather: बारिश को लेकर ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी, भोपाल, जबलपुर समेत इन 18 जिलों में तेज बारिश