Advertisment

एमपी में बनेगा एक और नया जिला: छिंदवाड़ा को तोड़कर जुन्नारदेव बनेगा नया जिला, शासन ने कलेक्टर से मांगा प्रतिवेदन

Junnardev New District in MP: मध्यप्रदेश में एक और नया जिला बहुत बनने वाला है। इस जिले का चुनावों में काफी बार जिक्र किया गया था।

author-image
Aman jain
एमपी में बनेगा एक और नया जिला: छिंदवाड़ा को तोड़कर जुन्नारदेव बनेगा नया जिला, शासन ने कलेक्टर से मांगा प्रतिवेदन

Junnardeo New District in MP: मध्यप्रदेश में एक और नया जिला बहुत बनने वाला है। इस जिले का चुनावों में काफी बार जिक्र किया गया था।

Advertisment

मध्‍य प्रदेश के छिंदवाड़ा को तोड़कर सरकार जुन्नारदेव को एक और नया जिला बनाने की तैयारी में है। इस नए जिले के बनने के बाद प्रदेश में जिलों को संख्‍या 55 से बढ़कर 56 हो जाएगी।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1816384642280235291

Collectorसे मांगा गया प्रतिवेदन

इस नए जिले को बनाने के लिए सरकार ने कलेक्‍टर से प्रतिवेदन मंगाया है।

publive-image

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो राजस्व विभाग ने छिंदवाड़ा कलेक्टर को पत्र लिखकर इसके लिए प्रस्ताव मंगाया है। छिंदवाड़ा की जुन्नारदेव विधानसभा को जिला बनाने की बात काफी समय से की जा रही थी।

विधानसभा चुनाव से पहले बने जिले

प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव के पहले पांढुर्णा-सौंसर को मिलाकर पांढुर्णा जिला बनाया जा चुका है। इसी क्रम मे सतना जिले के मैहर और रीवा जिले के मउगंज को जिला बनाया गया है।

Advertisment

नए तीन जिले को मिलाकर एमपी में वर्तमान में कुल 55 जिले हैं। जुन्‍नारदेव के बनने के बाद प्रदेश में जिलों की संख्‍या 56 हो जाएगी।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1816364448560390290

बंटी साहू ने रखा था प्रस्‍ताव

छिंदवाड़ा भाजपा के व्यापारी प्रकोष्ठ के जिला सह संयोजक बंटी साहू ने लोकसभा चुनाव के रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को जुन्नारदेव (Junnardeo New District in MP) को जिले का दर्जा दिलाने का प्रस्ताव दिया था।

इस प्रस्ताव में जुन्नारदेव जिले में शामिल तहसीलों, क्षेत्रफल, कृषि भूमि, राजस्व के स्रोतों सहित सारी डिटेल दी गई थी। बंटी साहू अब सांसद बन गए हैं।

Advertisment

उनके पत्र पर राजस्व विभाग ने छिंदवाड़ा कलेक्टर से जुन्नारदेव जिला बनाने संबंधी प्रतिवेदन मांगा है।

छिंदवाड़ा लोकसभा में आती हैं 7 विधानसभाएं

छिंदवाड़ा लोकसभा सीट में छिंदवाड़ा, अमरवाड़ा, जुन्नारदेव, परासिया, पांढुर्णा, सौंसर और चौरई विधानसभा सीट हैं।

साल 2023 के विधानसभा चुनाव में छिंदवाड़ा लोकसभा क्षेत्र की सभी सातों विधानसभाओं में कांग्रेस के उम्मीदवारों ने जीत हासिल की थी।

Advertisment

अमरवाड़ा के कांग्रेस विधायक कमलेश शाह ने लोकसभा चुनाव के दौरान विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देकर बीजेपी जॉइन कर ली थी।

शाह उपचुनाव में बीजेपी के टिकट पर जीतकर विधायक चुने जा चुके हैं।

यह भी पढ़ें- MP Weather: बारिश को लेकर ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी, भोपाल, जबलपुर समेत इन 18 जिलों में तेज बारिश

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें