Indore threatened student: जूनी इंदौर पुलिस ने 10वीं की छात्रा के अश्लील वीडियो बनाने वाले एक ब्लैकमेलर पर अश्लील हरकत करने, अश्लील वीडियो बनाने और ब्लैकमेल करने का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस इंस्टाग्राम अकाउंट और मोबाइल नंबर से पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।
पहले इंस्टाग्राम से दोस्ती, फिर किया प्रपोज
पुलिस के मुताबिक, जूनी इंदौर थाना क्षेत्र के 20 वर्षीय हितेन से दो माह पहले 10वीं की छात्रा से इंस्टाग्राम पर दोस्त हुई थी। पहले हितेन ने चैटींग के जरिए छात्रा से दोस्ती बढ़ाई। एक दिन मौका पाकर हितेन ने छात्रा को प्रपोज कर दिया। बातचीत ही बातचीत में दोनों में गहरी दोस्ती हो गई।
छात्रा से बिल्डिंग की पार्किग में गलत हरकत की
कुछ दिन पहले हितेन छात्रा से मिलने के लिए उसकी बिल्डिंग की पार्किंग में आया था। जहां वह छात्रा से गलत हरकत करने की कोशीश करने लगा, लेकिन फिर छात्रा अपने फ्लैट लौट गई। जिसके बाद उन दोनों में स्नैप चैट के जरिए बातचीत शुरू हुई। कुछ दिन दोनों में पहले चैटिंग चलती रही।
ये भी पढ़े: बच्चे का करियर बनाना है तो 10वीं से पहले जरूर कराएं ये कोर्स
स्नैप चैट से कॉल कर बनाया अश्लील वीडियो
छात्रा ने पुलिस को शिकायत में बताया है कि पिछले सप्ताह हितेन ने रात म स्नैप चैट पर वीडियो कॉल किया। जिसके जरिए हितेन ने छात्रा का अश्लील वीडियो बना लिया। इसके अगले दिन हितेन ने छात्रा के सामने गलत डिमांड की। छात्रा ने हितेन की हरकतों को भांपते हुए बातचीत बंद की।
धमकी पर छात्रा नहीं मानी तो रुपयों की मांग की
जब हितेन अपनी करतूत में कामयाब नहीं हुआ तो वह छात्रा के अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देने लगा। छात्रा के आपत्ति लेने पर रुपयों की मांग करने लगा। परेशान होकर छात्रा ने परिजन को पूरी बात बताई। जिसके बाद परिजन शिकायत के लिए जूनि इंदौर थाना पहुंचे।