Advertisment

JUNGLE SAFARI : क्यों दुम दबाकर भागे 2 बाघ, देखें वायरल वीडियो

author-image
Bansal News
JUNGLE SAFARI : क्यों दुम दबाकर भागे 2 बाघ, देखें वायरल वीडियो

सोहागपुर। मध्य प्रदेश के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में पर्यटकों ने मंगलवार को एक अनोखा नजारा कैमरे में कैद किया। यहां जंगल सफारी पर निकले लोगों ने देखा कि 3 भालुओं ने किस तरह 2 बाघों को खदेड़ दिया। सभी ने अपने मोबाइल में इस वाक्ये का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह तीन भालुओं ने दो बाघों को मौके से भागने पर मजबूर कर दिया। डीएफओ दक्षिण, पन्ना ने यह वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है।

Advertisment

अचानक भालुओं के इलाके में पहुंच गए थे

बता दें कि सतपुरा टाइगर रिजर्व इन दिनों अलग ही नजारे दिखाई दे रहे हैं। प्रतिदिन बाघ पर्यटकों को रोमांचित करते हैं। पर्यटक प्रतिदिन बाघ का दीदार कर रहे हैं। ऐसा ही एक नजारा मंगलवार फिर दिखाई दिया, जब तीन भालुओं ने दो वयस्क बाघों को खदेड़ दिया। बाघ जंगल का राजा होता है परंतु भालुओं के हमले से दोनों दुम दबाकर भागे। दरअसल, हुआ यह कि 2 बाघ अचानक भालुओं के इलाके में पहुंच गए थे, जिसके चलते अपनी जान बचाने के लिए उन्होंने बाघों पर हमला बोल दिया। यह नजारा पर्यटक ने अपने कैमरे में कैद कर लिया। बता दें कि ठंड के मौसम में बाघ धूप सेकने के लिए और उससे बचने के लिए रेतीली या कड़क सड़क पर आ जाते हैं और पर्यटकों को आसानी से दिखाई दे जाते हैं।

[video width="480" height="270" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2022/11/TQbyTEKMBapPzQdm.mp4"][/video]

jungle tiger safari Jungle Safari safari jungle safari bandhavgarh 100 days in jungle safari african safari elephant safari gir jungle gir jungle safari gir lion safari gorumara jungle safari jeep safari jungle safari accident jungle safari animal attack jungle safari at sasan gir jungle safari attack jungle safari cartoon jungle safari in hindi jungle safari jungle safari jungle safari kevadia jungle safari video real lion in jungle safari
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें