/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/07-18.jpg)
सोहागपुर। मध्य प्रदेश के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में पर्यटकों ने मंगलवार को एक अनोखा नजारा कैमरे में कैद किया। यहां जंगल सफारी पर निकले लोगों ने देखा कि 3 भालुओं ने किस तरह 2 बाघों को खदेड़ दिया। सभी ने अपने मोबाइल में इस वाक्ये का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह तीन भालुओं ने दो बाघों को मौके से भागने पर मजबूर कर दिया। डीएफओ दक्षिण, पन्ना ने यह वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है।
अचानक भालुओं के इलाके में पहुंच गए थे
बता दें कि सतपुरा टाइगर रिजर्व इन दिनों अलग ही नजारे दिखाई दे रहे हैं। प्रतिदिन बाघ पर्यटकों को रोमांचित करते हैं। पर्यटक प्रतिदिन बाघ का दीदार कर रहे हैं। ऐसा ही एक नजारा मंगलवार फिर दिखाई दिया, जब तीन भालुओं ने दो वयस्क बाघों को खदेड़ दिया। बाघ जंगल का राजा होता है परंतु भालुओं के हमले से दोनों दुम दबाकर भागे। दरअसल, हुआ यह कि 2 बाघ अचानक भालुओं के इलाके में पहुंच गए थे, जिसके चलते अपनी जान बचाने के लिए उन्होंने बाघों पर हमला बोल दिया। यह नजारा पर्यटक ने अपने कैमरे में कैद कर लिया। बता दें कि ठंड के मौसम में बाघ धूप सेकने के लिए और उससे बचने के लिए रेतीली या कड़क सड़क पर आ जाते हैं और पर्यटकों को आसानी से दिखाई दे जाते हैं।
[video width="480" height="270" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2022/11/TQbyTEKMBapPzQdm.mp4"][/video]
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें