Advertisment

छुट्टियों में यात्रा करने का है प्लान? : जून में इन ट्रेनों का बदलेगा रूट, योजना बनाने से पहले देख लें पूरी लिस्ट

Train Route Change: जून 2025 में फिरोजपुर मंडल में रेलवे ब्लॉक के कारण कई ट्रेनों के रूट और समय में बदलाव किया गया है। अमृतसर, जयनगर, सहरसा, गोरखपुर सहित कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा। पूरी जानकारी और नई लिस्ट यहां पढ़ें।

author-image
Shashank Kumar
Train Route Change

Train Route Change

Train Route Change: अगर आप जून महीने में छुट्टियों के दौरान ट्रेन से यात्रा करने की योजना बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। फिरोजपुर मंडल के रेल खंड में मेंटेनेंस और तकनीकी कारणों से रेलवे ने कई ट्रेनों के मार्ग को डायवर्ट करने का निर्णय लिया है। इसके अलावा कई ट्रेनों का संचालन भी प्रभावित होगा।

Advertisment

रेलवे द्वारा जारी सूचना के अनुसार, फिरोजपुर मंडल के अंतर्गत आने वाले कुछ महत्वपूर्ण रेलमार्गों पर कार्य के चलते 18 से अधिक ट्रेनों के संचालन को नियंत्रित या परिवर्तित मार्गों से चलाया जाएगा। इसमें अमृतसर, जयनगर, सहरसा, गोरखपुर और न्यू जलपाईगुड़ी जैसी लोकप्रिय डेस्टिनेशनों के लिए चलने वाली ट्रेनें शामिल हैं।

[caption id="attachment_820572" align="alignnone" width="1148"]Train Route Change Train Route Change[/caption]

इन तारीखों पर ट्रेनों के समय और मार्ग में होंगे बदलाव

रेलवे के मुताबिक जून की अलग-अलग तारीखों में ट्रेनों के समय और मार्ग में बदलाव (Train Route Change) होंगे यानी इन ट्रेनों को डायवर्ट रूट से चलाया जाएगा। वहीं, कुछ ट्रेनों को उनके प्रारंभिक स्टेशन से निर्धारित समय से विलंब कर चलाया जाएगा। 

Advertisment

रेलवे यात्रियों से अनुरोध कर रहा है कि यात्रा पर निकलने से पहले संबंधित ट्रेन की टाइमिंग और मार्ग की जांच जरूर कर लें। रेलवे की वेबसाइट, रेलवे पूछताछ ऐप्स और स्टेशन नोटिस बोर्ड पर समय-समय पर अपडेट (Train Route Change Update) जारी किए जाएंगे।

सफर से पहले देखें लिस्ट..

  • 22 जून को चलने वाली 22424 अमृतसर-गोरखपुर एक्सप्रेस, अमृतसर से 20 मिनट पुनर्निर्धारित कर तथा मार्ग में 20 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी।
  • इसी दिन चलने वाली 14674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस, अमृतसर से 25 मिनट पुनर्निर्धारित कर तथा मार्ग में 20 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी।
  • 11 जून को चलने वाली 14604 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस, अमृतसर से 35 मिनट पुनर्निर्धारित कर तथा मार्ग में 25 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी।
  • 21 जून को चलने वाली 14650 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस मार्ग में 25 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी।
  • 06 जून को चलने वाली 12408 अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग अमृतसर-तरन तारन-ब्यास के रास्ते चलेगी।
  • 06, 08, 11, 13, 15, 18, 20, एवं 22 जून को चलने वाली 04652 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग अमृतसर-तरन तारन-ब्यास के रास्ते चलेगी।
  • 06, 07, 08, 09, 10, 11, 14 एवं 23 जून को चलने वाली 14650/14674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग अमृतसर-तरन तारन-ब्यास के रास्ते चलेगी।
  • 08 जून को चलने वाली 22424 अमृतसर-गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग अमृतसर-तरन तारन-ब्यास के रास्ते चलेगी।
  • 09, 11, 12, 13, 14, 15, 16, 17, 18 एवं 19 जून को चलने वाली 14617 पूर्णिया कोर्ट-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग ब्यास-तरन तारन-अमृतसर के रास्ते चलेगी।
  • 09, 11, 12, 13, 14, 15, 16, 17, 18 एवं 19 जून, 2025 को चलने वाली 14673/14649 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग ब्यास-तरन तारन-अमृतसर के रास्ते चलेगी।
  • 11 और 18 जून को चलने वाली 12407 न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग ब्यास-तरन तारन-अमृतसर के रास्ते चलेगी।
  • 13, 15 एवं 17 जून को चलने वाली 04651 जयनगर-अमृतसर विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग ब्यास-तरन तारन-अमृतसर के रास्ते चलेगी।
  • 13 जून को चलने वाली 04653 न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर स्पेशल परिवर्तित मार्ग ब्यास-तरन तारन-अमृतसर के रास्ते चलेगी।
  • 19, 20 एवं 21 जून को चलने वाली 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग ब्यास-तरन तारन-अमृतसर के रास्ते चलेगी।
  • 22 जून को चलने वाली 15531 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग ब्यास-तरन तारन-अमृतसर के रास्ते चलेगी।
  • 05, 06, 07, 08, 09, 11, 16, 17, एवं 19 जून को चलने वाली 15211 दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग ब्यास-तरन तारन-अमृतसर के रास्ते चलेगी।
  • 06 जून को चलने वाली 14603 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग ब्यास-तरन तारन-अमृतसर के रास्ते चलेगी।

ये भी पढ़ें:  Indian Property Rules: बुजुर्गों को छोड़ना अब पड़ेगा भारी, सेवा न करने पर माता-पिता वापस ले सकते हैं संपत्ति, जानें ये नियम

Advertisment

रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए किया मार्ग परिवर्तन

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी की ओर से बताया गया है कि यात्रियों को असुविधा न हो, इसके लिए सभी ट्रेनों को पूर्व-निर्धारित रूट के वैकल्पिक मार्गों से संचालित किया जाएगा। ब्यास-तरन तारन-अमृतसर और अमृतसर-तरन तारन-ब्यास जैसे रूट प्रमुख वैकल्पिक मार्ग होंगे।

छुट्टियों के मौसम में रेलवे यात्रियों की संख्या में भारी बढ़ोतरी होती है। ऐसे में इस तरह का डायवर्जन और पुनर्निर्धारण यात्रियों को परेशान कर सकता है। लेकिन यदि आप समय रहते ट्रेनों की अपडेट जानकारी रखेंगे, तो बिना किसी रुकावट के अपनी यात्रा पूरी कर पाएंगे।

ये भी पढ़ें:  Aadhaar Card Misuse Check: आपके आधार का हो रहा है गलत इस्तेमाल? अब घर बैठे कर सकते हैं चेक, जानिए पूरी प्रक्रिया

Advertisment
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
train route diverted train route change Train Time Change Train Route Diversion June 2025 Railway Block Firozpur Division List of June Trains Train operations affected Amritsar Jaynagar Express Diverted Train Route Change June Hindi Railway Alert for June Travelers Diverted Trains List India Train Delay and Diversion Updates Train Route Change Update
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें