/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/e6pXfkty-nkjoj-2.webp)
Rule Changes from June 2025: मई के महीने में एलपीजी सिलेंडर से लेकर सीएनजी की कीमत में बदलाव किया गया था। अब जून 2025 शुरू होने जा रहा है, आम लोगों के लिए कई महत्वपूर्ण बदलाव आने वाले हैं जो उनकी रोजमर्रा की जिंदगी और जेब दोनों को प्रभावित कर सकते हैं। एलपीजी सिलेंडर की कीमतों से लेकर, क्रेडिट कार्ड के चार्ज, सीएनजी रेट, आधार अपडेट और फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दर तक कई नियमों में 1 जून से बदलाव होने जा रहा है।
आइए जानते हैं इन पांच बड़े बदलावों के बारे में
1. क्रेडिट कार्ड यूज़ पर अतिरिक्त चार्ज
[caption id="attachment_828338" align="alignnone" width="1041"]
क्रेडिट कार्ड चार्ज नया नियम,[/caption]
1 जून 2025 से कोटक महिंद्रा बैंक के क्रेडिट कार्ड धारकों को Auto Debit ट्रांजैक्शन फेल होने पर 2% तक का चार्ज देना होगा।
इसके अलावा, अगर आप यूटिलिटी बिल या फ्यूल पेमेंट के लिए क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो एक्स्ट्रा चार्ज देना पड़ सकता है।
इसका असर: फाइनेंशियल मैनेजमेंट पर पड़ेगा असर, बिल पेमेंट महंगी हो सकती है।
2. LPG सिलेंडर की कीमत में बदलाव
[caption id="attachment_828340" align="alignnone" width="1040"]
LPG कीमत जून 2025[/caption]
ऑयल मार्केटिंग कंपनियां हर महीने की 1 तारीख को एलपीजी की कीमतों को रिवाइज करती हैं।
मई में घरेलू सिलेंडर के दाम स्थिर रहे थे जबकि कॉमर्शियल सिलेंडर में ₹17 की बढ़ोतरी की गई थी।
इसका असर: घरेलू बजट में बदलाव संभव, खासकर मिडिल क्लास पर असर पड़ेगा।
3. CNG और PNG के रेट में संभावित बदलाव
[caption id="attachment_828342" align="alignnone" width="1026"]
3. CNG और PNG के रेट में संभावित बदलाव[/caption]
मई में CNG की कीमतों में 2-3 बार बढ़ोतरी देखी गई। कुल मिलाकर लगभग ₹5 प्रति किलो की बढ़ोतरी हो चुकी है।
जून में फिर से बदलाव की संभावना है, साथ ही PNG और ATF के रेट में भी फेरबदल हो सकता है।
इसका असर: ट्रांसपोर्ट और घरेलू ईंधन खर्च पर सीधा असर।
4. आधार कार्ड अपडेट मुफ्त नहीं रहेगा
[caption id="attachment_828343" align="alignnone" width="1032"]
aadhaar update fee[/caption]
UIDAI के अनुसार, 14 जून 2025 तक ऑनलाइन आधार अपडेट की सुविधा फ्री रहेगी।
उसके बाद, नाम, पता, जन्मतिथि आदि में बदलाव के लिए ₹50 चार्ज देना होगा।
आधार केंद्र पर पहले से ही ₹100 का शुल्क लिया जाता है।
इसका असर: जल्द अपडेट कराने पर खर्च बचाया जा सकता है।
5. FD की ब्याज दर में बदलाव की संभावना
[caption id="attachment_828344" align="alignnone" width="1043"]
fixed deposit interest rates,[/caption]
6 जून 2025 को RBI की बैठक होनी है जिसमें रेपो रेट में कटौती की चर्चा है।
अगर ऐसा होता है तो फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलने वाले ब्याज में कटौती संभव है।
हाल ही में SBI, HDFC, Axis Bank ने पहले ही दरें घटाई हैं।
इसका असर: निवेशकों को कम रिटर्न मिल सकता है, खासकर वरिष्ठ नागरिकों पर प्रभाव।
ये भी पढ़ें: Miss World 2025: टॉप 40 में इन 4 हसीनाओं को मिली सीधी एंट्री, 31 मई को होगा फिनाले
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें