June New Rule 2024: कुछ ही दिनों में अंग्रेजी कैलेंडर का छठवां महीना यानी जून का महीना शुरू हो रहा है। महीने की शुरुआत में कई वित्तीय नियमों में बदलाव होता है। इस दौरान तेल कंपनियां पेट्रोल डीजल के नए रेट जारी करती हैं तो वहीं गैस सिलेंडर यानी एलपीजी के भी रेट्स में भी बदलाव देखने को मिलता है।
चलिए जानते हैं कि जून में कौन-कौन से वित्तीय नियम (New Rules from 1st June 2024) बदलने वाले हैं। जो आपकी जेब को सीधे तौर पर प्रभावित करेंगे।
तो चलिए जानते हैं कि अगले महीने जून 2024 में क्रेडिट कार्ड(Credit Card New Rule) , बैंक एफडी (Bank FD), पेट्रोल डीजल (petrol diesel), ड्रायविंग लायसेंस(Driving Licenc), ट्रैफिक रूल्स (Traffic Rules) और आधार कार्ड (Adhar Card) के साथ और कौन से नियम बदल रहे हैं।
14 जून तक फ्री में आधार कार्ड अपडेट
अगर आपका आधार कार्ड 10 साल पुराना हो गया है तो आपको बिना देरी करे 14 जून तक इसे अपडेट कर लेना होगा। इसके बाद आपका आधार कार्ड बेकार हो जाएगा। इसके लिए आप आधार कार्ड के आधिकारिक सेंटर पर जाकर अपने आधार कार्ड में फोन नंबर,एड्रेस, डेट आफ बर्थ आदि अपडेट करा सकते हैं।
अमेजन पर बंद हो जाएगा रिवॉर्ड प्वाइंट
जून में क्रेडिट कार्ड से जुड़ा नियम भी बदलेगा। ऐसे में यदि आपके पास अमेजन पे आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड (Amazon Pay ICICI Credit Card) है तो आपको बता दें जून में इससे जुड़ा नियम बदल रहा है। 18 जून 2024 से इस कार्ड के रूल्स बदल जाएंगे। अभी तक इस कार्ड से रेंट पेमेंट करने पर जो 1 फीसदी का रिवॉर्ड प्वाइंट मिल रहा है उसे 18 जून से बंद कर दिया जाएगा। हालांकि आपको बता दें इस कार्ड की खासियत है कि ये एक फ्री क्रेडिट कार्ड (Free Credit Card) है।
जून बैंक हॉलिडे
हर महीने की शुरुआत के पहले आरबीआई (RBI) यानी रिजर्व बैंक आफ इंडिया द्वारा महीने की छुट्टियों (June Bank Holiday List 2024) की लिस्ट जारी करती है। जून में बैंक हॉलिडे की बात करें तो इस बार जून में 10 दिन बैंक बंद रहेंगे। इन छुट्टियों में रविवार के अलावा दूसरा-चौथा शनिवार शामिल है। इसके अलावा जून में ईद-उल-अधा (Eid al-Adha) के चलते भी बैंकों में अवकाश रहेगा।
एलपीजी गैस सिलेंडर प्राइस
ऑयल मार्केटिंग यानी तेल कंपनियां हर महीने की शुरुआत में गैस सिलेंडर की नई कीमतें (LPG Price) जारी करती हैं। इसमें घरेलू और कमर्शियल दोनों सिलेंडर होते हैं। मई में तेल कंपनियों ने (LPG Cylinder Price)व्यापार के लिए उपयोग होने वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में कटौती की। अब देखना होगा 1 जून 2024 को घरेलू सिलेंडर और कमर्शियल सिलेंडर के दाम अपडेट होने पर आम जनता को राहत मिलेगी या एक बार फिर महंगाई का झटका लगेगा।
बैंक एफडी रूल्स
कई बार ऐसा होता है कि कई निजी बैंक अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए महीने की शुरुआत में बैंक एफडी (Bank FD June New Rulse) से जुड़े नियमों में बदलाव करती हैं। इसलिए जून में हो सकता है बैंक अपने एफडी पर ब्याज दर को बढ़ा दें या कम कर दें।