नई दिल्ली। June Bank Holidays 2023: जून में यदि आप भी बैंक से जुड़े काम करने की सोच रहे हैं तो अपको बता दें अगले महीने कुल 12 दिन बैंक बंद रहेंगे। बीते दिनों आरबीआई के आदेश के बाद बैंकों में 2 हजार के नोट बदलने के लिए भीड़ लगने लगी है। यदि आप भी अगले महीने ये नोट जमा करने या बदलने जाने वाले हैं तो पहले यहां चेक कर लें कि जून में कितने दिन बंद रहेंगे बैंक।
जून 2023 में इतने दिन बैंक रहेंगे बंद
4 जून – इस दिन रविवार है जिसके कारण पूरे देश के बैंक में अवकाश रहेगा।
10 जून- इस दिन महीने का दूसरा शनिवार है, इसके कारण बैंकों में छुट्टी रहेगी।
11 जून- इस दिन रविवार को लेकर अवकाश रहेगा।
15 जून- इस दिन रज संक्रांति है जिसकी वजह से मिजोरम और ओडिशा में बैंक बंद रहेंगे।
18 जून- इस दिन रविवार के लिए अवकाश रहेगा।
20 जून- इस दिन रथ यात्रा निकलेगी, इसलिए ओडिशा और मणिपुर के बैंक बंद रहेंगे।
24 जून- इस दिन जून का लास्ट और चौथा शनिवार होने के कारण देशभर के बैंक बंद रहेंगे।
25 जून- जून को बैंकों में रविवार की छुट्टी रहेगी।
26 जून- इस दिन खर्ची पूजा के कारण सिर्फ त्रिपुरा में बैंक बंद रहेंगे।
28 जून- ईद उल अजहा के कारण महाराष्ट्र, जम्मू कश्मीर और केरल में बैंक बंद रहेंगे।
29 जून- ईद उल अजहा के कारण पूरे देश के बैंक बंद रहेंगे।
30 जून – रीमा ईद उल अजहा की छुट्टी मिजोरम और ओडिशा के बैंक बंद रहेंगे।
MP News: भिंड में एयरफोर्स के लड़ाकू विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, दोनों पायलेट सुरक्षित
देश में अलग-अलग छुट्टियां
आपको बता दें यहां यह ध्यान रखने वाली बात ये है कि देश भर के सभी बैंक 12 दिन नहीं बंद रहेंगे। RBI द्वारा तय की गई छुट्टियों में कुछ क्षेत्रीय बैंक भी शामिल हैं। यानि कुछ दिन महज कुछ राज्यों में ही बैंक बंद रहेंगे। लेकिन अन्य राज्यों में सभी बैकिंग कार्य आम दिनों की तरह ही होते रहेंगे।
RBI की गाइड लाइंस के अनुसार छुट्टियां
आरबीआई (RBI) की गाइडलाइंस के मुताबिक जो छुट्टियां निर्धारित की गई हैं उनमें संडे के अलावा सेकेंड और फोर्थ सेटर्डे के दिन बैंक बंद रहते हैं। लेकिन अगले महीने जून 2023 में बैंकों की छुट्टियों के बारे में हम आपको यहां बता रहे हैं। आपको बता दें कि यहां अन्य राज्यों में बंद रहने वाली छुट्टियों के बारे में भी बताया जा रहा है। कि किस राज्य में बैंक बंद (June Bank Holidays 2023) और कहां खुले होंगे। आप भी यहां दी गई छुट्टियों के अनुसार अपने काम निपटा सकते हैं।
राज्यों के हिसाब से भी कुछ छुट्टियां
राष्ट्रीय अवकाश के अलावा राज्यों के हिसाब से भी कुछ छुट्टियां होती हैं। रिपोर्ट के अनुसार जून महीने (June Bank Holidays 2023) में अलग-अलग जोन में कुल 30 दिनों में से 12 दिन बैंक बंद रहेंगे।
MP Weather: 13 जिलों में ओलावृष्टि, 10 जिलों में तेज हवाओं का यलो-ऑरेंज अलर्ट