/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/july-vrat-tyohar-2023.jpg)
नई दिल्ली July Vrat Tyohar 2023:आषाढ़ का महीना समाप्त होने में महज कुछ ही दिन बचे हैं. 4 जुलाई से सावन का महीना शुरू हो रहा है.ऐसे में यदि आपको नहीं पता है कि जुलाई में कौन से त्यौहार आने वाले हैं तो चलिए हम आपको बताते हैं. तो बिना देरी करे नोट कर लें सावन के व्रत-त्यौहार की तारीखें.
Budh Gochar: 28 जून को बुध का गोचर, बुधादित्य योग इन्हें दिलाएगा प्रमोशन, मिलेगा इंक्रीमेंट
जुलाई 2023 व्रत और त्योहार (Hindu Calendar July 2023)
1 जुलाई 2023, शनिवार- प्रदोष व्रत(शुक्ल), शनि त्रयोदशी
3 जुलाई 2023, सोमवार- गुरु-पूर्णिमा, आषाढ़ पूर्णिमा व्रत, आषाढ़ी पूर्णिमा
4 जुलाई 2023, मंगलवार- श्रावण मास आरंभ, सावन, पहला मंगला गौरी व्रत
6 जुलाई 2023, गुरुवार- संकष्टी चतुर्थी
9 जुलाई 2023, रविवार- भानु सप्तमी, कालाष्टमी, मासिक कृष्ण जन्माष्टमी
10 जुलाई 2023, सोमवार- पहला सावन सोमवार
11 जुलाई 2023, मंगलवार- दूसरा मंगला गौरी व्रत
13 जुलाई 2023, गुरुवार- कामिका एकादशी
14 जुलाई 2023 , शुक्रवार- प्रदोष व्रत(कृष्ण)
15 जुलाई 2023 , शनिवार- मासिक शिवरात्रि, श्रावण शिवरात्रि
16 जुलाई 2023, रविवार- कर्क संक्रांति (सूर्य का कर्क राशि में प्रवेश)
17 जुलाई 2023, सोमवार- श्रावण अमावस्या, सोमवती अमावस्या, दर्श अमावस्या
18 जुलाई 2023, मंगलवार- तीसरा मंगला गौरी व्रत ( श्रावण अधिक प्रथम मंगला गौरी व्रत), अधिक मास आरंभ
21 जुलाई 2023, शुक्रवार- अधिक विनायक चतुर्थी
23 जुलाई 2023, रविवार- स्कंद षष्ठी
24 जुलाई 2023, सोमवार- दूसरा सावन सोमवार (अधिक श्रावण प्रथम सोमवार )
29 जुलाई 2023 ,शनिवार- पद्मिनी एकादशी
30 जुलाई 2023,रविवार- अधिक प्रदोष व्रत (शुक्ल)
31 जुलाई 2023, सोमवार- तीसरा सावन सोमवार (श्रावण अधिक द्वितीय सोमवार )
जुलाई में 4 तारीख से सावन शुरू हो रहा है. ऐसे में आपको बताते हैं कुछ मंत्र. जिन्हें आप करके अपने जीवन में आ रही परेशानियां दूर कर सकते हैं.
किसी भी प्रकार की परेशानी को दूर करने के लिए सावन के उपाय -
जुलाई में (July Vrat Tyohar 2023) सावन में रोज 21 बिल्वपत्रों पर चंदन से ‘ऊं नम: शिवाय’ लिखकर शिवलिंग पर चढ़ाएं। इस एक उपाय से आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी होंगी।
- अगर घर में किसी भी प्रकार की परेशानी हो तो सावन में रोज सुबह घर में गोमूत्र का छिड़काव करने के साथ ही गुग्गुल धूप जलाएं।
- सावन में रोज नंदी (बैल) को हरा चारा खिलाएं। इससे जीवन में सुख-समृद्धि आएगी और मन प्रसन्न रहेगा।
- सावन माह में गरीबों को भोजन कराने से आपके घर में कभी अन्न की कमी नहीं होती और साथ ही पितरों को भी शांति मिलती है।
- सावन में रोज सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि से निपट कर मंदिर जाएं और भगवान शिव का जल से अभिषेक करने के साथ ही काले तिल अर्पण करें। इसके बाद
- मंदिर में कुछ देर बैठकर मन ही मन में ‘ऊं नम: शिवाय’ मंत्र का जाप करें। इससे मन को शांति मिलेगी।
- सावन में किसी नदी या तालाब पर जाकर आटे की गोलियां मछलियों को खिलाएं और साथ ही साथ मन में भगवान शिव का ध्यान करते रहें। यह धन प्राप्ति का सबसे आसान उपाय है।
- आमदनी बढ़ाने के लिए सावन के महीने में किसी भी दिन घर में पारद शिवलिंग की स्थापना करें और उसकी यथा विधि पूजन करें और इस मंत्र का 108 बार जाप करें।
Sawan 2023 Upay: प्रमोशन-इंक्रीमेंट के लिए सावन में जरूर करें इन मंत्रो का जाप, ये हैं उपाय
Budh Gochar: 28 जून को बुध का गोचर, बुधादित्य योग इन्हें दिलाएगा प्रमोशन, मिलेगा इंक्रीमेंट
Surya Punarvasu Nakshatra: 7 जुलाई को सूर्य बदलेंगे नक्षत्र, स्त्री-पुरुष योग कराएगा अति भारी बारिश!
Devshayani Ekadashi 2023: दो दिन बाद सोने वाले हैं भगवान, शिव के हाथों होगा सृष्टि का संचालन
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें