भोपाल। July Grah Gochar 2023: जुलाई में नवग्रहों में बड़ा फेरबदल होने वाला है, सूर्य की यानि शत्रु की राशि सिंह में दो शत्रु ग्रह मंगल और शुक्र आ जाएंगें। तो वहीँ सुख समृधि के कारक शुक्र भी इसी महीने वक्री होकर अपनी राशि बदलेंगे। तो चलिए जानते है पंडित राम गोविन्द शास्त्री से कि जुलाई में कौन-कौन से ग्रह बदलने वाले हैं।
Mangal Gochar 2023 : मंगल ने किया मिथुन में प्रवेश, अब बदलेगा मौसम
3 जुलाई को मंगल का गोचर – July Grah Gochar 2023
जुलाई के पहले गोचर के रूप में 3 जुलाई को सूर्य की राशि सिंह में लाल ग्रह यानि मंगल अपनी राशि बदलेंगे। जो 57 दिन तक इसी राशि में रहेंगे। इसके बाद 30 अगस्त को राशि परिवर्तन करके कन्या में प्रवेश करेंगे।
7 जुलाई बुध गोचर – July Budh Gochar
जुलाई महीने के दूसरे गोचर के रूप में बुध अपनी राशि बदलेंगे। जिसमें 7 जुलाई को बुध कर्क में प्रवेश करेंगे। जो करीब 18 दिन तक इस राशि में रहकर 25 जुलाई को सिंह में जाएंगे।
Budh Gochar 2023: बुध ने किया मिथुन में प्रवेश, इन्हें मिलेगा लाभ
12 जुलाई को शुक्र गोचर – July Shukra Gochar
जुलाई के तीसरे गोचर के रूप में शुक्र राशि परिवर्तन करेंगे। जब सूर्य की राशि सिंह में यह परिवर्तन 12 जुलाई को होगा।
17 जुलाई को शुक्र वक्री July Shukra Vakri
जुलाई में 12 तारीख को सिंह में शुक्र के प्रवेश के बाद ये 5 दिन के बाद यानि 17 जुलाई को वक्री चाल चलेंगे। 28 अगस्त एक बार फिर कर्क में पहुंच जाएंगे।
Surya Gochar 2023: सूर्य ने किया मिथुन में प्रवेश, एक महीने में पलट जाएगी इनकी किस्मत
17 जुलाई को सूर्य गोचर
अभी तक मिथुन राशि में चल रहे सूर्य 17 जुलाई (July Grah Gochar) को राशि परिवर्तन करके कर्क में पहुंचेगे। जिसके बाद वे करीब एक महीने तक इसे राशि में रहकर 30 दिन बाद सिंह में पहुंचेंगे।
यह भी पढ़े :
Shukra ka Gochar 2021 : राहू की नजर होगी शुक्र पर, क्या आप पर भी दिखाएंगे असर