Advertisment

July 2025 Bank Holiday List: जुलाई में 13 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

July 2025 Bank Holiday List: जुलाई 2025 में बैंकों की 13 छुट्टियां रहेंगी, जिनमें 4 रविवार, 2 शनिवार और 7 त्योहार शामिल हैं। जानिए किस राज्य में कब बैंक रहेंगे बंद और ऑनलाइन सेवाओं का कैसे उठाएं फायदा।

author-image
anjali pandey
July 2025 Bank Holiday List: जुलाई में 13 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

July 2025 Bank Holiday List: जुलाई का महीना छुट्टियों की भरमार लेकर आ रहा है। अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई ज़रूरी काम करना है, तो ये खबर आपके लिए बेहद अहम है। इस महीने कुल 13 दिन बैंक बंद रहेंगे। इनमें 4 रविवार, दूसरा और चौथा शनिवार के अलावा 7 अतिरिक्त छुट्टियां शामिल हैं जो विभिन्न राज्यों में स्थानीय त्योहारों और आयोजनों के कारण घोषित की गई हैं।

Advertisment

publive-image

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट के तहत हर महीने राज्यों के हिसाब से बैंक हॉलिडे की लिस्ट जारी की जाती है। आइए जानते हैं जुलाई 2025 में कब-कब बैंक बंद रहेंगे और किन-किन जगहों पर इसका असर पड़ेगा।

जुलाई 2025 में बैंक छुट्टियों की पूरी लिस्ट

तारीखदिनकारणजहां बैंक बंद रहेंगे
3 जुलाईगुरुवारखर्ची पूजाअगरतला
5 जुलाईशनिवारगुरु हरगोबिंद सिंह जयंतीजम्मू, श्रीनगर
6 जुलाईरविवारसाप्ताहिक अवकाशसभी राज्य
12 जुलाईशनिवारदूसरा शनिवारसभी राज्य
13 जुलाईरविवारसाप्ताहिक अवकाशसभी राज्य
14 जुलाईसोमवारबेह दीन्खलाम त्योहारशिलॉन्ग
16 जुलाईबुधवारहरेला पर्वदेहरादून
17 जुलाईगुरुवारयू तिरोत सिंह पुण्यतिथिशिलॉन्ग
19 जुलाईशनिवारकेर पूजाअगरतला
20 जुलाईरविवारसाप्ताहिक अवकाशसभी राज्य
26 जुलाईशनिवारचौथा शनिवारसभी राज्य
27 जुलाईरविवारसाप्ताहिक अवकाशसभी राज्य
28 जुलाईसोमवारद्रुक्पा त्से-जीगंगटोक
  • शिलॉन्ग: 12 से 14 जुलाई तक लगातार तीन दिन बैंक बंद रहेंगे (शनिवार, रविवार और सोमवार)

  • गंगटोक: 26 से 28 जुलाई तक बैंक नहीं खुलेंगे (शनिवार, रविवार और सोमवार)

Advertisment

क्या करें ग्राहक? ऑनलाइन बैंकिंग का लें सहारा

बैंकों की इन छुट्टियों के दौरान शाखाएं तो बंद रहेंगी, लेकिन डिजिटल सेवाएं जैसे नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, UPI, ATM सेवाएं पूरी तरह सक्रिय रहेंगी। हालांकि, NEFT, RTGS और चेक क्लीयरेंस जैसी सेवाओं में देरी हो सकती है।

इसलिए सलाह दी जाती है कि आप महत्वपूर्ण बैंकिंग कार्य पहले से निपटा लें और छुट्टियों के दौरान डिजिटल माध्यमों का उपयोग करें।

जरूरी सलाह

Advertisment
बैंक हॉलिडे लिस्ट जुलाई बैंक छुट्टी 2025 जुलाई में बैंक बंद कब रहेंगे आरबीआई बैंक छुट्टियां जुलाई बैंकिंग अवकाश राज्यवार बैंक छुट्टियां जुलाई वीकेंड बैंक बंद July 2025 bank holiday list bank holidays India July 2025 RBI holiday calendar state-wise bank holidays banks closed in July weekend bank holidays bank closure dates July 2025
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें