Advertisment

Bank Holiday in July: जुलाई में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें आपके शहर में कब रहेंगे बंद, ये रही RBI की लिस्ट

Bank Holiday in July 2024: जुलाई का महीना मात्र 4 दिन में शुरू होने वाला है।RBI के लिस्ट के अनुसार अगले महीने में कुल 12 दिन बैंक बंद रहेंगे।

author-image
Kalpana Madhu
Bank Holidays in July: जल्द निपटा लें बैंक के काम, इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

Bank Holiday in July 2024: जुलाई का महीना मात्र 4 दिन में शुरू होने वाला है। आरबीआई के लिस्ट के अनुसार अगले महीने में कुल 12 दिन बैंक बंद रहेंगे। आपको बता दें कि जुलाई में गुरु हरगोविंद जी जयंती और मुहर्रम के मौके पर बैंक बंद रहेंगे।

Advertisment

इसके अलावा दूसरे-चौथे शनिवार और रविवार को भी बैंक की छुट्टी रहेगी। जुलाई में बैंक हॉलिडे अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग हैं।

अगर आपको जुलाई में किसी काम से बैंक जाना पड़े तो पहले अवकाश की लिस्ट जरूर देख लें।

जानिए कब-कब बंद रहेंगे बैंक

देश भर में बैंक की छुट्टी

7 जुलाई 2024: रविवार के चलते देश भर में बैंकों की छुट्टी रहेगी।

13 जुलाई 2024: महीने के दूसरे शनिवार के चलते देश भर में बैंकों की छुट्टी रहेगी।

Advertisment

14 जुलाई 2024: रविवार के चलते देश भर में  बैंकों की छुट्टी रहेगी।

21 जुलाई 2024: रविवार के चलते देश भर में  बैंकों की छुट्टी रहेगी।

27 जुलाई 2024: महीने के चौथे शनिवार के चलते देश भर में  बैंकों की छुट्टी रहेगी।

28 जुलाई 2024: रविवार के चलते देश भर में  बैंकों की छुट्टी रहेगी।

राज्यों में बैंक की छुट्टी

3 जुलाई 2024: बेह दीनखलाम (Beh Dienkhlam) के मौके पर शिलांग में बैंक बंद रहेंगे।

6 जुलाई 2024: MHIP Day के मौके पर आइजोल में बैंक बंद रहेंगे।

8 जुलाई 2024:  कांग-रथयात्रा (Kang Rathajatra) के मौके पर इंफाल में बैंक बंद रहेंगे।

Advertisment

9 जुलाई 2024: द्रुक्पा त्से-ज़ी (Drukpa Tshe-zi) के मौके पर गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे।

16 जुलाई 2024: हरेला (Harela) के मौके पर देहरादून में बैंक बंद रहेंगे।

17 जुलाई 2024: मुहर्रम के मौके पर देश के कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।

बैंक हॉलिडे वाले दिन चालू रहती है ये सर्विस

बैंकों की छुट्टी के बावजूद ऑनलाइन बैंकिंग, ATM और UPI के जरिए लेनदेन का काम कर सकते हैं। इन सुविधाओं पर बैंक हॉलिडे का असर नहीं पड़ेगा।

Advertisment

वहीं, शेयर मार्केट (Share Market) में नौ दिन कारोबार नहीं होगा। इसमें शनिवार, रविवार और 17 जुलाई को मुहर्रम पर शेयर बाजार बंद रहेगा।

घर बैठें ऐसें चेक करें बैंक हॉलिडे लिस्ट

अगर आप बैंक के लिए घर से निकलें तो भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की बैंक हॉलिडे लिस्ट को देखकर ही निकलें।

केंद्रीय बैंक हर महीने में पड़ने वाले बैंक हॉलिडे और उनके कारणों के साथ ही जिन शहरों में ये छुट्टियां रहने वाली हैं, उनकी पूरी सूची अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर देती है।

इसे आप (https://rbi.org.in/Scripts/HolidayMatrixDisplay.aspx) लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें